Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

वीडियो: बिना लाठीचार्ज किए लॉकडाउन तोड़ने वालों को ऐसे सबक सिखा रहीं रायबरेली डीएम शुभ्रा सक्सेना

रायबरेली :- कोरोना महामारी के चलते देशभर में लागू 21 दिन के लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सोशल मीडिया पर पुलिस की सख्ती के काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमे लाठीचार्ज करके लॉकडाउन तोड़ सड़कों पर घूमने वालों को सबक सिखाया जा रहा है।

पुलिस के लाठीचार्ज का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है, ऐसे में रायबरेली की जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बिना लाठीचार्ज किये देशभर के अधिकारियों के लिए मिसाल पेश की।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/InShot_20200326_132026966.mp4
लॉकडाउन तोड़ सड़को पर घूमने वालो पर कार्रवाई करतीं डीएम शुभ्रा सक्सेना

आपको बता दें रायबरेली में लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए डीएम शुभ्रा सक्सेना खुद सड़को पर उतरी और सड़कों पर बिना किसी कारण वाहनों में घूम रहे लोगो पर बिना बल प्रयोग किये पुलिस अफसरों को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए साथ ही सीज कर दी गईं।आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर बाकी खुली दुकानों को सख्त नसीहत देकर मौके पर बंद करवाया गया।

दूध, राशन और दवाओं की होम डिलीवरी

डीएम शुभ्रा सक्सेना ने बताया 21 दिनों के लॉकडाउन में लोगो को आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध राशन और दवाइयों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं जिला प्रशासन ने पहले ही इन जरूरी वस्तुओं को लोगो के घरों तक पहुंचाने की सब व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई हैं। साथ ही डीएम शुभ्रा सक्सेना ने जनता से अपील की बिना एमरजेंसी के घरों से बिल्कुल बाहर न निकले अन्यथा कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/InShot_20200326_132652880.mp4
शुभ्रा सक्सेना, डीएम रायबरेली

डीएम शुभ्रा सक्सेना के बिना बल प्रयोग किये लोगों पर कानून के दायरे में कार्रवाई करने और रात को खुद सड़को पर उतरने के जज्बे की रायबरेली समेत प्रदेश की जनता सोशल मीडिया पर तारीफ कर रही है।

Exit mobile version