- बस्ती में 4 नए कोरोना पॉजीटिव मामले आये सामने
- बस्ती में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 13
- कोरोना संक्रमित मृतक हसनैन के रिश्तेदार हैं चारों नये मरीज
- बस्ती में जिला प्रशासन ने तीन कोरोना हॉटस्पॉट किए सील
बस्ती में कोरोना वायरस के चार नए पॉजीटिव केस सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है| चारों नये कोरोना पॉजीटिव मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मृतक हसनैन अली के करीबी रिश्तेदार हैं।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर की रिपोर्ट के अनुसार हसनैन अली के मौसी की दो लड़कियां सुफियान और राफिया पुत्री अजमत उल्लाह निवासी तुरकहिया तथा मामा खुर्शीद अहमद का बेटा मोहम्मद अयूब बेटी गुलसपा की कोरोना (Covid-19) रिपोर्ट में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।
आपको बता दें कोरोना (Covid-19) संक्रमण से उत्तर प्रदेश का मरने वाला पहला मरीज हशनैन अली बस्ती का ही था। अब तक हसनैन के परिवार से संबंधित कुल 12 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए जा चुके हैं। पहले कोरोना पॉजीटिव मरीज हसनैन अली की रिपोर्ट उसके मरने के बाद आई थी। उसके बाद उसके इलाज कराने में मदद करने वाला उसका मित्र गिदहीखुर्द का सिराज अहमद को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।
आज जिन लोगों में कोरोना पॉजीटिव पाए गया है इन सभी चारों भाई बहनों को इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज बस्ती के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।