Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Coronavirus: अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुछ ऐसा किया… सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कोराना वायरस के संकट को देखते हुए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। अमेरिकी सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत 50 अरब अमेरिकी डॉलर का संघीय कोष भी जारी किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर रात एक बजे एक प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की।


लेकिन इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ ऐसा कर बैठे जिसे लेकर लोग सोशल मीडिया में सवाल खड़े करने लगे । डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के अपने ओवल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वॉलमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन से हाथ मिला लिया । जिसके बाद से ट्रंप शोसल मीडिया पर ट्रोल होने लगे । लोगों का कहना है जब हाथ मिलाने से भी कोरोना का संक्रमण हो सकता है तो उन्होंने ऐसा क्यों किया ।

Exit mobile version