भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों को 1 से 20 हजार पहुंचने में 82 दिन लगे थे। 20 से 40 हजार पहुंचने में 12 दिन लगे। लेकिन इसके बाद कोरोना की रफ्तार बहुत तेज हो गई। 40 से 60 हजार पहुंचने में सिर्फ 6 दिन लगे। उसके बाद तो महज 5 दिनों में ही आंकड़ा 60 हजार से बढ़कर 80 हजार को पार कर गया ।
अब जो स्थिति है उसके मुताबिकभारत में कोरोना के मरीजों की संख्या चीन के करीब पहुंच गई है। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3967 नए मामले सामने आए हैं जबकि 100 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 82,052 हो गई है । जिनमें 51,401 सक्रिय हैं, 27,920 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2649 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना वायरस किस कदर फैल रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि गुरुवार को 3995 नए केस सामने आए। यह किसी एक दिन में देश में कोरोना के मामलों की दूसरी सबसे बड़ी उछाल है। भारत कुल केसों में मामलों में अब चीन को पछाड़ता दिख रहा है। चीन में अबतक 82,933 केस मिले हैं। जबकि भारत में अबतक 82,052 मामले हो गए हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कुछ अच्छे संकेत भी हैं। देश में अब कोरोना का डबलिंग टाइम यानी मामलों के दोगुना होने में लगने वाला वक्त बढ़कर करीब 14 दिन हो चुका है। एक और अच्छी बात यह है कि गुरुवार को 14 राज्यों समेत केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए।
रिकवरी रेट यानी ठीक होने वाले मरीजों की दर भी लगातार सुधर रही है। बुधवार को जहां रिकवरी रेट 32.83 प्रतिशत था, यह गुरुवार को सुधरकर 33.6 प्रतिशत हो गया। यानी एक तिहाई से भी ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं