Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Covid-19: गौतमबुद्धनगर में मरीजों के स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए शुरू हुई उबर सर्विस

गौतमबुद्धनगर: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में लगातार कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं जिला प्रशासन अपनी तरफ से सभी कदम उठा रहा है। गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एल वाई ने यह जानकारी दी कि नोएडा में उबर ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू कर रहे हैं और ये उन लोगों के लिए है जिन्हें स्पेशल इलाज की जरूरत है।

डीएम ने ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी दी कि जिन मरीजों को दिल्ली, नोएडा और गौतमबुद्धनगर के अन्य हिस्सों में स्पेशल ट्रीटमेंट की जरूरत है जैसे कैंसर, डायलिसिस अन्य आदि, उनके लिए हम उबर ट्रांसपोर्ट सर्विस फ्री में शुरू कर रहें हैं। इस सुविधा के लिये एक नम्बर ं 18004192211 भी जारी किया गया है।

जिन मरीजों को इलाज की जरूरत होगी उन्हें पहले अपने मेडिकल डॉक्यूमेंट की ऑनलाइन वेरिफिकेशन करानी होगी जिसके बाद ट्रांसपोर्ट सर्विस मिलेगी। नोएडा डीएम ने ये भी कहा कि कृपया एक दिन पहले गाड़ी बुक करें।

Exit mobile version