Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Covid-19: आगरा में क्वारंटीन सेंटर पर धरने पर बैठे नर्सिंग स्टाफ, लगाए ये आरोप

आगरा में राजा एसपी सिंह डिग्री कॉलेज में शनिवार सुबह से धरने पर बैठे हैं । धरने पर बैठे लोगों में तीस नर्सिंग स्टाफ है जो करीब एक माह से क्वारंटाइन पर हैं। ये सभी नर्सिंग स्टाफ पारस अस्पताल के हैं । इस कॉलेज में 15 दिन से क्वारंटाइन पर है ।

क्यों दे रहे हैं धरना ?

दरअसल पारस अस्पताल के इन नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि एक महीने के करीब बीतने के बाद उन्हें वापस से घर नहीं भेजा जा रहा है । घर जाने की जिद में ही पारस अस्पताल के तीस नर्सिंग स्टाफ सुबह से ही धूप में बैठे रहे । लेकिन इस दौरान आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचने की जेहमत नहीं उठाई । इसी दौरान क्वारंटाइन सेंटर पर पुलिस और इन नर्सिंग स्टाफ के बीच जमकर झड़प हुई । पुलिस ने इन नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है ।

आपको बता दें कि आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 500 को पारकर 526 हो गई है । जिले में अभी तक 15 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है । आगरा में अब हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 39 हो गई है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मिले नए कोरोना मरीजों में सब्जी विक्रेता, केबिल ठीक करने वाले मैकेनिक और रिक्शा चालक शामिल हैं । पूल टेस्टिंग में ऑटो चालक की बेटी भी संक्रमित मिली है । संक्रमित सब्जी विक्रेताओं में बसई मंडी के चार और एक सिकंदरा सब्जी मंडी का है ।

Exit mobile version