आगरा :- कोरोना वायरस के चलते जिले में लागू लोकडाउन में बे वजह जो लोग घरों से निकल सड़को पर घूम रहे हैं ,उनसे आगरा पुलिस अब सख्ती से पेश आ रही है। आगरा पुलिस अब ‘मैं समाज का दुश्मन हूँ, मैं बिना किसी काम घूम रहा हूं ‘ इस तरह के पोस्टर पकड़ा उन लोगो के फोटो खींच रही है।

आपको बता दें परसो से लगातार पुलिस लोगो से अपील कर रही है कि बिना किसी काम के घरों से बाहर न निकले, खुद और दूसरे लोगों को कोरोना वायरस से बचाएं । लेकिन फिर भी कुछ लोग सड़कों पर निकल पड़े जिसके बाद पुलिस ने ये अनूठा तरीका अपनाया।

लोकडाउन तोड़ने वालों से पीएम मोदी की अपील

आपको बता दें पीएम मोदी ने भी लोकडाउन को गंभीरता से न लेने वालों के खिलाफ राज्यों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए