Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कर्फ़्यू की अफवाह ने की सोशल डिस्टेंसिग की हत्या, लॉक डाउन में सड़क पर उमड़ी भीड़

गाजियाबाद : गाज़ियाबाद सहित आसपास के कई जिलों में रात 12 बजे से कर्फ्यू लगने की अफवाह के चलते लॉक डाउन की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। जैसे ही लोगों को कर्फ्यू लगने की बातें सोशल मीडिया के जरिए पता चली लोग सड़कों पर उतर आए। सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बगैर लोगों ने फल- सब्जी की दुकानों पर भीड़ लगा दी और अपनी जरूरत का सामान इकट्ठा करने के लिए दुकानों पर उमड़ पड़े। अचानक उमड़ी भीड़ को देखकर फल और सब्जियों के दाम भी चढ़ गए। लोग आलू और प्याज जैसी चीज़ो के लिए मारामारी करते दिखाई दिए। स्थिति बिगड़ता देख पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की। कही कहीं पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया लेकिन पुलिस के जाते ही स्थिति जस की तस हो गई।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/04/VIDEO-2020-04-08-17-20-00.mp4

प्रशन उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद सहित 15 जिलों के हॉटस्पॉट को स्टील करने का फरमान जारी किया है। जिसे लोगों ने कर्फ्यू में तब्दील कर लिया। सोशल मीडिया के जरिए यह खबर फैलाई गई कि गाजियाबाद में रात 12:00 बजे के बाद कर्फ्यू लग जाएगा। जिसकी वजह से लॉक डाउन की व्यवस्था चरमरा गई और लोग खरीदारी करने के लिए सड़कों पर उतर आए।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/04/VIDEO-2020-04-08-17-22-28-2.mp4

स्थिति को बिगड़ते देख जिलाधिकारी और एसएसपी ने बयान जारी कर लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है। साथ ही जनता को यह भी बताया है कि गाजियाबाद में किसी भी तरह का कर्फ्यू नहीं लगाया गया है।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/04/VIDEO-2020-04-08-16-32-25-2.mp4

अजय शंकर पांडेय , डीएम

https://up.news/wp-content/uploads/2020/04/VIDEO-2020-04-08-16-32-25.mp4

कलानिधि नैथानी , एसएसपी

पुलिस ने भी जगह-जगह ऐलान करके कर्फ्यू लगने के अफवाह से लोगों को सावधान रहने और लाइन का पालन करने की अपील की और लोगों को यह बताया इस शहर सामान्य रहेगा।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/04/VIDEO-2020-04-08-17-22-28.mp4

Exit mobile version