कौन है करोड़पति बनने वाले कैलाश रावत ? IPL में टीम बनाने का फॉर्मूला किया वायरल…

IPL में बनाई टीम…फॉर्मूल से जीता एक करोड़…पैसों की बारिश रिमझिम !
कैलाश ने बताया कैसे बनाई थी टीम..करोड़पति बनने के लिए गुड ड्रीम !
सिपाही की ड्य़ूटी के साथ IPL पर नजर…जीत से आगाज न हार का डर !
कैलास ने ट्रिक को किया वायरल…करो़ड़पति बनने का निकाला हल !

नाकामयाबी की धुंध से न घबराना….तेरी कामयाबी का सूरज तेरी तकदीर रौशन कर जायेगा…बस किश्मत के भरोसे रहोगे तो सफल होने में वक्त गुजर जाएगा…अगर टैलेंड है तो साबित करो कि तुम वो कर सकते हो…अगर टैलेंट है तो कामयाबी किश्मत को भी हराकर आपके कदमों में गिरेगी…ड्रिम इलेलन वो प्लैटफॉर्म जो रातों रात बस क्रिकेट टीम बनाने पर करोड़पति बना रहा है..ऐसा ही एक नाम आया है कैलाश रावत का…कैलाश ने टीम बनाने के लिए जो फॉर्मूला अपना कि ड्रिम इेलवन में उनकी टीम से टक्कर लेने वाला कोई नहीं था..हर बाल और हर रन पर कैलाश रावत ने बकाया टीम का चयन किया था…ऐसा लग रहा था कि..कैलाश रावत को पहले से पता था..मैच में क्या होने वाला है…लेकिन ऐसा संभव नहीं…क्योंकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है…जहां कुछ भी किसी भी पल में हो सकता है…आईपीएल का सीजन चल रहा है…ऐसे में करोड़ों लोग अपनी अपनी टीम बनाते हैं…सिर्फ एक ही ख्वाहिश के लिए कि वो रातों रात अमीर बन जाएं…लेकिन ऐसा कम ही हो पाता है..क्योंकि कैलाश रावत सब बन नहीं पाते…पहले तो कैलाश रावत को ये समझ नहीं आया कि…टीम का चयन कैसे करें कि..करोड़पति बन जाए…फिर सोचते सोचते कैलाश रावत के दिमाग में एक प्लान आ गया…बस फिर क्या था..उसी फॉर्मूले पर कैलाश रावत ने टीम बनाई…और सो गए…अगले दिन सुबह होती है..जो करोपति बना देती है…क्योंकि कैलाश रावत की आइपीएल टीम एक करोड़ रुपये जीत गई थी…अगले 60 सेकंड में कैलाश की जुबानी खुद सुनाएंगे कि…कैलाश रावत ने कैसे टीम बनाई जो करोड़पति बता दिया…लेकिन उससे पहले ये जानना बेहद जरुरी है कि…करोड़पति बनने से पहले कैलाश रावत की जिंदगी कैसी थी…

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से क्रिकेट आईपीएल में ड्रीम इलेवन टीम बनाकर पुलिस जवान कैलाश रावत ने 1 करोड़ रुपये जीता है…कैलाश रावत विधायक की सुरक्षा में तैनात था…लेकिन टीम बनाने का भी शौक रखते थे…सरकारी ड्यूटी के साथ साथ कैलाश रावत ने इसे अपनी जिम्मेदारी माना था…कि वो आईपीएल में अपनी टीम बनाएंगे…जो शिफ्ट रहती उस शिफ्ट के हिसाब से ड्य़ूटी करते लेकिन जैसे ही मैच शुरू होने का टाइम आता तुरंत अपनी टीम बना लेते…करोड़पति बनने के बाद कैलाश रावत ने कहा कि…मैंने 2020 मे केदारनाथ धाम मे ड्यूटी के बाद से IPL खेल में टीम लगानी शुरू की थी….हर किसी का ख्वाब रहता है कि मेरी भी लाटरी लगे…कैलाश ने कहा कि..बीते रविवार को ड्रीम इलेवन मे टीम लगाकर आज मुझे 1 करोड़ जीतने का सौभाग्य मिला है….पुलिस कर्मी ने कहा…यह हम गरीब और छोटी सी नौकरी करने वालों के लिए इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है….कैलाश रावत ने कहा कि….सबसे पहले घर बनाना प्राथमिकता है जिससे उनके बच्चे परिवार दो रोटी इज्जत से खा सके….

जब कैलाश से पूछा गया कि…टीम बनाने के लिए कौन सा फॉर्मूला अपनाया कि…एक करोड़ रुपये जीत गए…इस पर कैलाश रावत ने बड़ा संदेश दिया…और कहा कि…टीम तो सब बनाते हैं…वैसे ही हमने भी बनाया है..मुझ पर बाबा केदारनाथ की कृपा थी…जो मेरी लटरी लग गई…मुझ जैसे छोटे इंसान के लिए एक करोड़ की राशि जितना बहुत खुशी की बात है…क्योंकि इस राशि से मेरे परिवार की जिंदगी संवर जाएगी…घर बन जाएगा और भी चीजें ठीक हो जाएंगी….आपको बता दें कि…2020 से ही ड्रीम इलेवन में कैलाश रावत टीम बनाते थे…लेकिन उनको सफलता नहीं मिलती थी…लेकिन बीते रविवार की तारीख और दिन कैलाश रावत के लिए नई सुबह लेकर आई है..जिसकी तम्मना लाखों और करोड़ों लोग करते हैं…