दिल्ली की बिकनी गर्ल को लेकर बड़ा खुलासा, तो इस वजह से कम कपड़े पहनकर जाती थी लड़की
बिकनी गर्ल मामले में नया मोड़…फोटो को पेश किया गया तोड़मरोड़ !
बिकनी गर्ल की मेट्रो में नहीं थी एंट्री…पसंद नहीं करता ऐसा ये कंट्री !
मेट्रो में बिकनी पर क्या होगी सजा ?…मेट्रो के लिए हमेशा से बंद होगा दरवाजा ?
बिकनी गर्ल कौन है खुल गया राज ?…ब्रॉलेट कपड़े से नहीं आएगी बाज ?
देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान…कितना बदल गया इंसान…कितना बदल गया इंसान….जी हां कितना बदल गया इंसान…देख रहे हैं न आप…आप विदेश में नहीं है…और नही गोवा की बिच पर…ये दिल्लवालों की दिल्ली है…मैट्रो है जिसमे हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं…लेकिन एक दिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि पूरी की पूरी दिल्ली मानों शर्मिंदा हो गई…वैसे कपड़े पहनने की आजादी तो है लेकिन इस तरह से पहनना भी शायद ठिक नहीं वो भी पब्लिक प्लेस में …एक हम नहीं दिल्ली का एक धड़ा कह रहा है..,.,क्योंकि आजकल दिलवालों की दिल्ली में एक मामला खूब गरम है….और दिल्ली मेट्रो में उस लड़की की…जिसने बिकनी पहन कर सफर की है….पूरी दिल्ली इस समय उसी लड़की फोटो वीडियोज देख रही है..ये क्या हो गया….लेकिन अब इस लड़की को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है…वो खुुलासा जिसका किसी को अंदाजा नहीं था…ये पहली बार नहीं है जब ये लड़की मेट्रो में सफर कर रही है…बल्कि इससे पहले भी कर चुकी है…लेकिन इस लड़की की एंट्री पर कुछ मेट्रो स्टेशन पर बैन है…जीं हां..बिकनी गर्ल की कुछ मेट्रो स्टेशन ऐसे हैं जहां एंट्री नहीं होती है…क्योंकि इसके पहनावे को लेकर पाबंदी की गई है….लेकिन जिस मेट्रो स्टेशन से ये लड़की अंदर घुसी थी…वो मेट्रो स्टेशन इसे रोकता नहीं है…अब तो लगता है कि…नायाब है ये पोशाक जिसने इसे बनाया है….उससे भी नायाब ये लड़की है जो इसे पहनकर चलने में गर्व महसूस करती है….ईंश्वर ने मानव तन दिया था…की ढकी रहे…लेकिन यहां तो सब खुल्लम खुल्ला है…क्या है ये और किसने बनाया है…भारत को धार्मिक देश कहा जाता है….यहां पर तो कई धर्म के लोेग एक लोकतंत्र में रहते हैं…फिर अचानक ये रुप लोगों को नया लगेगा ही…क्योंकि है भी अटपटा और अजीब….दिल्ली में इस नए ड्रेस कोे लेकर मार्केट वाले भी हैरान हैं..,.क्योंकि दिल्ली के सभी मार्केट में इस फॉर्मूले वाली ड्रेस की खुुलेआम जो नहीं बिकती है…लेकिन अब चर्चा इस बात की है कि…इस ड्रेस को कितने लोग पसंद कर रहे हैं और कितने लोग नहीं…दिल्ली की आधी आबादी कह रही है कि….किसी के पहनावे पर सवाल ठीक नहीं तो दिल्ली बची आबादी इसे गलत बता रही है…लेकिन ये है कौन और किसलिए मेट्रो में ऐसे ड्रेस को पहनकर घुसी…अगर ये लड़की मेट्रो में इस तरह से ड्रेस पहनकर जा ही रही थी..तो लेडिज बोगी में जा सकती थी..लेकिन ऐसा नहीं क्योें नहीं किया..
तो चलिए पहले आपको बताते हैं कि..इस लड़की का नाम क्या है..और जब वायरल हुई तो क्या कह रही है….उस लड़की का नाम है रिदम…रिदम का कहना है कि… वो उर्फी जावेद से प्रभावित नहीं हैं पर अपनी मर्जी के कपड़े पहनने में यकीन करती हैं….. उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है कि जो तस्वीरें वायरल हैं, वो उन्हीं की हैं…. मेट्रो में बिंदास पोज में अपनी तस्वीरें डालने का उन्हें इतना शौक है…. इसके लिए अलग सेक्शन बना रखा है……रिदम ने सुरक्षा को लेकर आगे कहा…बोल्डनेस सिर्फ कपड़ों से नहीं आती….ये एटीट्यूड है…. अगर बोल्डनेस वाला एटीट्यूट है, तो कोई कुछ नहीं करेगा.’ उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली में ट्रैवल करने पर बिलकुल डर नहीं लगता……पिंक लाइन पर ट्रैवल करने से रोक दिया जाता है लेकिन ब्लू लाइन पर कोई कुछ नहीं कहता है..
क्या कहता है मेट्रो कानून ?
मेट्रो में बिकनी पहनने पर आईपीसी की धारा 294 लागू हो सकती है….जो अश्लील कृत्यों और गीतों के लिए सजा तय करती है…जो दूसरों को परेशान करता है…अश्लीलता फैलाता है…उसे तीन महीने की जेल या जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है…फिलहाल इस लड़की के पहनावे पर आपकी क्या राय है…क्या इस तरह के पहनावे सही है या फिर गलत …कमेंट में हमें अपनी राय जरुर दें….