Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Ayushi Murder Case: बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट करता था बेटी का हत्यारा नितेश, खुद को बताता था पुलिसकर्मी

आरोपी नितेश के पिता गुरुग्राम स्थित कंपनी में इंजीनियर हैं। सभी प्लॉट पिता के नाम हैं। उन्होंने यहां पर छह प्लाट काफी समय पहले खरीदे थे। एक पर घर बनाकर वह परिवार के साथ रहने लगे। बाकी प्लॉट पर आरोपी ने घर बनाए। इन प्लॉट को वह अपने नाम करना चाहता था। इस कारण वह पिता को धमकाता रहता था। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नितेश के घर में संदिग्ध लोग गाडियों में आते थे।विज्ञापन

Ayushi yadav murder case

कई बार पड़ोसियों ने आने वाले संदिग्ध लोगों का विरोध किया तो आरोपी उन्हें धमकाता था और गोली मारने की धमकी देता था। आरोपी की हरकतों से परेशान पिता प्रॉपर्टी को उसके नाम नहीं कर रहे थे।

इस कारण उसने मारपीट करते हुए रिवाल्वर दिखाकर पिता व परिवार के अन्य सदस्यों को धमकाया था। नाम न छापने की शर्त पर एक पड़ोसी ने बताया कि आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताता था। वह लोगों को थाने में बंद करने की धमकी देता था।विज्ञापन

मथुरा पुलिस को राया क्षेत्र में 18 नवंबर को यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास झाड़ियों में ट्रॉली बैग में बीसीए की छात्रा आयुषी (22) का शव मिला था। पुलिस ने 48 घंटे में आयुषी की पहचान करने में कामयाबी हासिल कर ली। पुलिस ने हत्यारोपी पिता नितेश यादव और मां ब्रजबाला को गिरफ्तार कर 21 नवंबर को आयुषी हत्याकांड का खुलासा कर दिया। मंगलवार को हत्यारोपी माता-पिता को कोर्ट में पेश किया गया। 

Exit mobile version