Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

गाजियाबाद: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए सीएम योगी, कहा- इससे खत्म हो रहीं सामाजिक कुरीतियां

गाजियाबाद में सोमवार को श्रम विभाग की कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 2,306 जोड़ों ने जीवन की नई पारी में प्रवेश किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वर्चुअली रूप से शामिल हुए। उन्होंने वर-वधुओं को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। योगी ने इस मौके पर कहा कि इनसे सामाजिक कुरीतियां खत्म हो रही हैं। इन्हें बढ़ावा मिलना चाहिए।

यहां कमला नेहरू नगर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होते हुए उन्होंने कहा कि गांव की बेटी सबकी बेटी की भावना जातिभाव से ऊपर होती है। कन्यादान सबसे पवित्र दान है। सामाजिक सहभागिता से इस तरह के कार्यक्रमों का लाभ जरूरतमंदों को मिलता है। ना दहेज लिया जा सकता और न ही बाल विवाह हो सकता, इस तरह से कुरीतियों को खत्म करने का काम भी किया जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया।

Exit mobile version