Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी चुनाव चरण 4: अपने सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए करें वोट- पीएम मोदी और सीएम योगी ने की अपील

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। चौथे चरण में 2.14 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। धीरे-धीरे लंबी कतारें पोलिंग बूथ पर लगना शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से मतदान करने की अपील की है।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज वोटिंग का चौथा दौर है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें।’

वहीं, सीएम योगी ने विकासयुक्त और सुरक्षायुक्त अपने सपनों का प्रदेश बनाने के लिए सभी मतदाता से वोट करने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘यूपी विधानसभा चुनाव-2022 का आज चतुर्थ चरण है। भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश के लिए, विकासयुक्त और सुरक्षायुक्त अपने सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। अतः ध्यान रहे, पहले मतदान फिर जलपान।’

नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें, वोट जरूर करें- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए लिखा, ‘उप्र विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का चौथा चरण है। लखनऊ समेत कुल 59 सीटों पर सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग करें और ‘नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण में सहभागी बनें। पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से विशेष आग्रह है कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने आगे आएं।’

आपका वोट प्रदेश व देश की दशा-दिशा को तय करेगा- जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान होना है। सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान देकर, एक सशक्त सरकार का चयन करें। आप सभी का मतदान ही प्रदेश और राष्ट्र निर्माण की दशा और दिशा तय करने में आपकी भागीदारी सुनिश्चित करेगा।’

Exit mobile version