Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Delhi Police: Bringing the Don Back from Abroad !

दिल्ली का वो गैंगस्टर…जिसकी साजिशें आज भी पुलिस थानों में गूंजती हैं….दिल्ली में कोई भी ऐसा इलाका नहीं जिस इलाके में उसके अपराध की दीपक न जलता हो…क्राइम की दुनिया को जिंदगी की किताब के पहले पन्ने में लिखने वाला गैंगस्टर की कहानी ऐसी है कि पुलिस को चुनौती भी उसके लिए ताश के पत्ते के तरह है…गैंगस्टर्स के नाम का जिक्र करें तो लिस्ट लंबी है|

Delhi Police: Bringing the Don Back from Abroad ! | Deepak Boxer | Delhi Police | Lawrence Bishnoi

दिल्ली का वो गैंगस्टर जो लाया जाएगा विदेश
देखिए…27 साल की उम्र में कैसे बना खूंखार

दिलवालों की दिल्ली में वो करता था अपराध…काली दुनिया थी जिसकी पसंद !
क्राइम को वो गैंगस्टर समझा था बॉक्सर…काले काम में जला देता था ‘दीपक’ !
गैंगस्टर्स का भी मिल गया था जिसे साथ…लॉरेंस और बराड़ का भी सिर पर था हाथ !
सालों बाद क्या खत्म हो जाएगा साम्राज्य…दिल्ली ही नहीं उसके खौफ में थे कई राज्य !

दिल्ली का वो गैंगस्टर…जिसकी साजिशें आज भी पुलिस थानों में गूंजती हैं….दिल्ली में कोई भी ऐसा इलाका नहीं जिस इलाके में उसके अपराध की दीपक न जलता हो…क्राइम की दुनिया को जिंदगी की किताब के पहले पन्ने में लिखने वाला गैंगस्टर की कहानी ऐसी है कि पुलिस को चुनौती भी उसके लिए ताश के पत्ते के तरह है…गैंगस्टर्स के नाम का जिक्र करें तो लिस्ट लंबी है…लेकिन दिल्ली का एक ऐसा गैंगस्टर…जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा…उसके लिए क्राइम बॉक्सर था…बस बंदूक उठाया था और कूद जाता था…लेकिन इस जंग में गैंगस्टर की ही जीत होती थी…कहते हैं दिल की राजधानी है दिल्ली लेकिन उस गैंगस्टर ने एक वक्त में दिल्ली के दिल में एकछत्र राज कर रहा था…अपराधी की काली दुनिया में वो कुछ इस कदर डूबता गया…कि उसे उजाला मिलने पर भी अंधेरा लगता था…जिस तरह नदियों में तूफान आता है तो लोग आस पास से हट जाते हैं..उसके अपराध की भी कुछ एसी ही कहानी थी…जब जब वो जिस इलाके में रंगदारी मांगने निकलता था…सब हट जाते थे…और रास्ता छोड़ देते थे…

हम बात कर रहे हैं…गैंगस्टर दीपक पहल ऊर्फ बॉक्सर…27 साल का दीपक अपराध को इस तरह से जेब रखा जैसे कोई रूमाल रखता हो…लेकिन गैंगस्टर बनने से पहले वो किसी के लिए काम करता था…जिसका नाम था…जिदेंद्र गोगी…हरियाणा में पुलिस कस्‍टडी से गोगी को फरार कराया था…जिसके बाद से ही वो गोगी का खास बन गया था….क्योंकि जितेंद्र गोगी के बाद दीपक के हाथों में ही कमान आने वाली थी…क्योंकि जितेंद्र गोगी का वो खास था…लेकिन सितंबर 2021 में रोहिणी कोर्ट परसिर में जिदेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है…इस हत्या के बाद से दीपक बॉक्सर ने कमान संभाल ली….और अपराध की दुनिया में कूद गया…पहली दीपक का नाम तब आया जब पिछले साल दीपक ने बिल्‍डर-होटेलियर अमित गुप्‍ता की हत्‍या की जिम्‍मेदारी ली…..लेकिन उससे पहले दीपक बॉक्सर ने ऐसा काम किया था…जो हरियाणा पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था…

अब शुरुआत होती है…यहां से गैंगस्टर दीपक को अपने साम्राज्य को बढ़ाने की….और ऐसा ही हुआ…क्योंकि उसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्‍डी बराड़ की मदद मिल चुकी थी…ये दोनोें ही पंजाब के जाने माने गैंगस्टर हैं..जो खुलेआम धमकी और रंगदारी मांगते रहते हैं….इनकी की राह पर दीपक भी चल पड़ा…औऱ अपने गैंग को चलाने के लिए विदेश का रुख कर लिया…ठिकाना बनाया मैक्सिको…और वहीं से अपने गुर्गों को फोन पर रंगदारी के काम में जुट गया…लेकिन उसे नहीं पता था..कि दिल्ली की पुलिस के रडार पर है….और आज जो खबर आई है ये दीपक बॉक्सर के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है…क्योंकि दिल्‍ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है….गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर को अमेरिका के मेक्सिको से अरेस्ट किया गया है….दीपक बॉक्सर दिल्‍ली पुलिस की मोस्‍ट वॉन्‍टेड लिस्ट में टॉप पर है…वह दिल्ली के सिविल लाइंस में एक बिल्डर की हत्या सहित कई मामलों में फरार था…रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस की कई टीमें मेक्सिको में हैं….पूरा ऑपरेशन वहां के फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की मदद से अंजाम दिया गया….एक-दो दिन में दीपक बॉक्सर को दिल्‍ली लाया जा सकता है…. दीपक बॉक्सर के ऊपर दिल्‍ली पुलिस ने 3 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है…हालांकि विदेश में उसे दूसरे गैंग का साथ जरुर मिला…लेकिन पुलिस ने दीपक को आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया है…

Exit mobile version