बागपत जिला कारागार में नौ जुलाई की सुबह पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी गई । तब जेलर यूपी सिंह ने सुनील राठी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन उसी दौरान बजरंगी की पत्नी सीमा ने ये कहकर सबको चौंकाया था कि जौनपुर से बसपा के सांसद रहे धनंजय सिंह ने उसके पति की हत्या की साजिश रची थी ।
पुलिस ने सीमा सिंह की तहरीर को जांच में शामिल कर लिया था उसके बाद पूछताछ भी हुई । आपको बता दें कि मुन्ना बजरंगी पर बीजेपी नेता कृष्णानंद की हत्या के आरोप में जेल में बंद था । तब पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि उन्हें सियासी षड्यंत्र में फंसाया गया । वारदात से उनका कोई लेना देना नहीं है। कुछ लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए उन्हें फंसाना चाहते हैं।
अब जबकि धनंजय गिरफ्तार होकर 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर जेल भेजे गए । तो अब भी इसे राजनीतिक साजिश करार देने से पीछे नहीं हट रहे हैं । जो आरोप लगा है उसे सिरे से खारिज कर रहे हैं । और इसे अपने मुताबिक नया रूप दे रहे हैं ।
धनंजय ने की थीं तीन शादियां
वैसे बता दें कि उनकी अपनी पारिवारिक जिंदगी भी संदेह से भरी हुई है । कैसे ? जानिए.. धनंजय सिंह ने तीन शादियां की थीं। उसकी पहली पत्नी ने शादी के नौ महीने बाद ही संदिग्ध परिस्थियों में आत्महत्या कर ली थी। वहीं दूसरी पत्नी डॉक्टर जागृति सिंह से उनका तलाक हो गया था। इसके बाद 2017 में उसने एक व्यवसायिक परिवार से आने वाली श्रीकला रेड्डी से पेरिस में तीसरी शादी की थी।