Dhirendra Krishna Shastri को रोकने के लिए तेज प्रताप यादव दे रहे हैं Training | “धर्म के नाम पर बांटने वालों को करारा जवाब देने की तैयारी”

फिर चर्चा में आए बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री
बिहार में जाने से पहले ही धीरेंद्र शास्त्री का जबरदस्त विरोध
इस बार तेज प्रताप यादव से होगा धीरेंद्र शास्त्री का सामना
धीरेंद्र शास्त्री को रोकने के लिए तेज प्रताप यादव दे रहे हैं ट्रेनिंग
“धर्म के नाम पर बांटने वालों को करारा जवाब देने की तैयारी”

बागेश्वरधाम के धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार उनकी चर्चा हो रही है उनके बिहार की राजधानी पटना में होने वाले एक कार्यक्रम को लेकर…जिसके विरोध में अब बिहार के कई दिग्गज नेता उतर आए हैं…और इन विरोध की आवाजों में सबसे मुखर आवाज में विरोध कर रहे हैं बिहार सरकार में मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव…तेज प्रताप यादव खुलकर धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में बोल रहे हैं इतना ही नहीं तेज प्रताप यादव ने बागेश्वर धाम के बिहार दौरे को रोकने के लिए कमर कस ली है और पटना के अपने सरकारी आवास पर 15 लड़कों को स्पेशल ट्रेनिंग भी दे रहे हैं…ट्रेनिंग देते हुए ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं…धीरेंद्र शास्त्री को रोकने के लिए और क्या रणनीति बना रहे हैं तेज प्रताप यादव बताएंगे आपको पूरी खबर….बस आप हमारे इस वीडियो को आखिर तक देखते रहें
दरअसल जबसे बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार में अपने एक शिविर का ऐलान किया है तब से ही उनका विरोध शुरू हो गया था और सबसे ज्यादा विरोध आरजेडी के नेता कर रहे हैं इनमें कई बड़े नेता शामिल हैं…इनमें एक दिग्गज नेता का तो ये तक कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री जैसों को जेल में होना चाहिए तो वहीं तेज प्रताप यादव भी धीरेंद्र शास्त्री का खुलकर विरोध कर रहे हैं…शुरूआत में तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में धरना देने की बात कही थी और अब कुछ लोगों को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं जिसकी तस्वीरें उन्होंने खद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और तस्वीरों के साथ लिखा है

धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा।
तैयारी पूरी है हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हैं भाई-भाई

वहीं इस पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि

बागेश्वर बाबा अगर बिहार नहीं आएंगे तो क्या वो पाकिस्तान और
बाग्लादेश जाएंगे? क्या मक्का मदीना में कथा करने जाएंगे?
अगर बागेश्वर बाबा का विरोध किया जाएगा तो सनातनी धर्म भी
आगे आएंगे। हिंदू कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

तेज प्रताप यादव धीरेंद्र शास्त्री को रोकने के लिए पटना के अपने सरकारी आवास पर 15 लड़कों की स्पेशल ट्रेनिंग सेशन चला रहे हैं। लाठी-डंडों वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। तीन दिन पहले भी तेज प्रताप यादव ने कहा था कि

बागेश्वर बाबा हिन्दू-मुसलमान को लड़वाने के लिए
बिहार आ रहे हैं। मैं उनका एयरपोर्ट पर ही घेराव करूंगा।

वहीं तेज प्रताप यादव ने ट्रेंनिंग देते हुए जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं उनमें साफ दिख रहा है कि तीन लाइन में 15 लोग खड़े हैं और काफी बारीकी से तेज प्रताप यादव इन्हें कुछ समझा रहे हैं। साथ में एक ट्रेनर भी तेज प्रताप यादव ने रखा है, जो बाकी लड़कों को गाइड कर रहा है। इसी दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने संगठन धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (DSS) की कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर की हैं

बता दें कि मध्य प्रदेश के बागेश्वर बाला जी दरबार के पुजारी और मशहूर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का पटना में कार्यक्रम प्रस्तावित है। आयोजकों के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री पटना में 13-17 मई तक हनुमत कथा वाचन करेंगे। इस बारे में धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर कहा था कि वो पटना आ रहे हैं। पहले पटना के गांधी मैदान में कार्यक्रम की तैयारी थी, लेकिन प्रशासन ने गांधी मैदान नहीं दिया। अब नौबतपुर के पास तरेत में बाबा धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम होगा…लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही उसका विरोध शुरू हो गया है अब देखना ये है कि धीरेंद्र शास्त्री का ये कार्यक्रम हो पाता है या नहीं….और अगर होता है तो तेज प्रताप यादव का इस पर क्या रुख रहेगा…आपको हमारी ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं साथ ही राजनीति से जुड़ी हर खबर के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब कर लें…शुक्रिया