Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Dhirendra Krishna Shastri ने क्यों कहा- हमारी गलती से मुक्त नहीं हुई जन्मभूमि

Dhirendra Krishna Shastri ने क्यों कहा- हमारी गलती से मुक्त नहीं हुई जन्मभूमि | राम मंदिर के बाद कृ्ष्ण मंदिर बनाने को लेकर बड़ा ऐलान…

Dhirendra Krishna Shastri ने क्यों कहा- हमारी गलती से मुक्त नहीं हुई जन्मभूमि | UP Newe

‘हमारी गलती से श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्त नहीं हुई…देर से ही सही पर सनातनी जागे तो सही’
बाबा बागेश्वर धाम सरकार का मिशन कृष्ण मंदिर…धीरेंद्र शास्त्री के ऐलान से विरोधी गए गिर !
कान्हानगरी में धीरेंद्र शास्त्री बनाएंगे कृष्ण का घर…हिंदू राष्ट्र की एक और चमत्कारी डगर !
धीरेंद्र शास्त्री को मिला बड़े संत का साथ…मंदिर के लिए करेंगे दोनों लोग दो-दो हाथ !

एक तरफ राम मंदिर का निर्माण कोर्ट से फैसले के बाद जारी है तो वहीं दूसरी तरफ मथुरा में कृष्ण मंदिर को लेकर बड़ी प्लानिंग हो रही है…किसी को नहीं पता है कि..बड़े बड़े कथावाचक की मथुरा को लेकर अपनी बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं…कान्हा की नगरी में सुर्खियों का अंबार है…इसिलिए अबकी बार मंदिर को लेकर बड़ी रणनीति अंदरखाने हो रही है…कथावाचक चाहते हैं कि…वो राम मंदिर की ज्यादा दिनों तक तारीखों में नहीं पड़ना चाहते हैं,..क्योंकि तारीखें सिर्फ और सिर्फ उलझाने का काम करती हैं…लंबे वक्त से राम मंदिर को लेकर मुहिम छेड़ी गई थी…तब जाकर रास्ता निकला है.,.ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री ने अपना एक प्लान बनाया है…और तय क्या है कि..वो भगवान कृष्ण के मंदिर को लेकर एक भूमिका निभाने वाले हैं…धीरेंद्र शास्त्री के बयान से साफ हो गया कि…कुछ बड़ा करने की तैयारी चलरही है…..क्योंकि…लगातार सुर्खियोें में और हिंदू ऱाष्ट्र की मांग करने वाले सनातनी धीरेंद्र शास्त्री ने चमत्कार करने को ठान लिया है..धीरेंद्र शास्त्री ये चमत्कार अकेले नहीं करेंगे…इसलिए बड़ी योजना बनाई है…क्योंकि बाबा बागेश्वर धाम सरकार के साथ मथुरा वंदावन के बड़े कथावाचक ने बड़ा ऐलान किया है…पहले तो सिर्फ बाबा बागेश्वर धाम सरकार की दावे करते थे लेकिन अब धीरेंद्र शास्त्री को देवकीनंदन का भी साथ मिल गया है…और अब वो करने जा रहे हैं जो पहले कभी नहीं हुआ…बल्कि सिर्फ मांगे ही होती रही हैं…धीरेंद्र शास्त्री ने ऐलान किया है कि…वो चाहे जो हो जाए राम मंदिर की तरह मथुरा को लेकर देरी नहीं करेंगे…इसके लिए वो एक अभियान छेड़ेंगे…जिससे मामला जल्द से जल्द क्लीयर रहे…धीरेंद्र शास्त्री के ऐलान के बाद से मथुरा वृंदावन के भक्त लगातार तारीफों के पूल बांध रहे हैं…क्योंकि बागेश्वर धाम सरकार ने जो काम किया है वो वाकई में काबिले तारीफ है….

कान्हा नगरी पहुंचकर और वहीं से धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है…धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि….ब्रज में संतों और ब्रजवासियों का आशीर्वाद मिलता रहता है….जिन्हें भी अपने जीवन में खालीपन लगे वो ब्रज में आकर भक्ति, प्रेम और शांति के रस मे सराबोर हो सकते हैं…..उन्होंने कहा कि…. श्रीराम जन्मभूमि की तरह ही मथुरा में भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा….हमारी गलती से श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्त नहीं हुई…देर से ही सही पर सनातनी जागे तो सही…हिंदू राष्ट्र की मांग को सही ठहराते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा की हिंदू राष्ट्र में फायदे ही फायदे हैं… घाटा कुछ नहीं है….इससे संस्कृति सुधरेगी, संस्कार बचेंगे, समान नागरिकता होगी और जातिवाद के नाम पर होने वाली राजनीति पर रोक लगेगी….उन्होंने कहा की भारत विश्व गुरु तभी बनेगा, जब भारत में वेद शास्त्र की परंपरा की शिक्षा पद्धति लागू होगी….

दरअसल मौका था धीरेंद्र शास्त्री के मथुरा दौरे का…धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री धार्मिक यात्रा पर ब्रजधाम पहुंचे थे….धीरेंद्र शास्त्री ने वृंदावन और बरसाना के संतों से आर्शीवाद लिया….प्रियाकान्तजु मंदिर संस्थापक, हिंदु धर्मगुरू देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज से मुलाकात की….धीरेन्द्र शास्त्री ने ब्रज को शांति की भूमि बताते हुए कहा कि जैसे अयोध्या में भगवान श्रीराम का दिव्य मंदिर बन रहा है उसी तरह मथुरा में भी भव्य श्रीकृष्ण मंदिर बनता दिखाई देगा….आपको बता देंं कि…बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानोें को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.,..लगातार मांग करते हैं कि..वो किसी भी तरह से भारत को हिंदू ऱाष्ट्र बनाएंगे…अब मथुरा पहुंचकर मंदिर को लेकर बड़ा ऐलान किया है….

Exit mobile version