Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Dhirendra Shastri य़ूपी में तभी आएंगे जब बदलेगा नाम | UP News

सीएम योगी की राह पर धीरेंद्र शास्त्री…जिले का नामकरण करने की तैयारी !
बाबा बागेश्वर धाम बदलेंगे जिले का नाम…2024 में बनाएंगे किसका काम ?
पहले हिंदुराष्ट्र की मांग अब जिले के बदलेंगे नाम…बाबा का ये कैसा नया काम ?

Dhirendra Shastri य़ूपी में तभी आएंगे जब बदलेगा नाम | UP News


एक तरफ देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है…तो दूसरी तरफ बाबा बागेश्वर भी हिंदुत्व की धार को तेज कर बैठे हैं…धीरेंद्र शास्त्री के ऐलान ने सनसनी मचा रखी है..बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने यूपी को लेकर खास रणनीति बना ली है…जैसे दिल्ली की सत्ता यूपी से होकर गुजरती है…वैसे ही बाबा बागेश्वर धाम सरकार अपनी कथा यूपी से गुजारेंगे…लेकिन इसके लिए बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की एक बड़ी शर्त है…शास्त्री की शर्त पर एक बार फिर सियासत गर्मा गई है….विपक्षी पार्टियों को धीरेंद्र शास्त्री का ये ऐलान पसंद नहीं आएगा तो बाबा बागेश्वर धाम सरकार के विरोधियों के भी सुर अब डगमगाने लगे हैं…क्योंकि धीरेंद्र शास्त्री अबकी बार यूपी मे सीएम योगी के कामों पर चलने की योजना बना रहे हैं…जो काम सीएम योगी को पसंद है…वही काम बाबा बागेश्वर धाम सरकार को भी पसंद है…इसिलिए यूपी में आने के लिए बाबा बागेश्वर ने हिंदुत्व और सनातन धर्म का झंडा गाड़ने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है…सोचिए अगर धीरेंद्र शास्त्री सिर्फ एक जिले में आने के लिए एसी शर्त रख सकते हैं…तो क्या सियासत गर्माएगी नहीं…जरुर गर्माएगी…इसिलिए बाबा बागेश्वर धाम सरकार का विवादों से अच्छा खासा रिश्ता है…ऐसा कोई मौका नहीं रहता है…जब धीरेद्र शास्त्री किसी मौैके पर सनातन की बात न करते हों…अब एक बार फिर से बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने ऐलान किया है….धीरेंद्र शास्त्री अभी तक चमत्कार करते थे…लेकिन अबकी बार बाबा बागेश्वर धाम सरकार कुछ बड़ा करने वाले हैं…अगर ऐसा धीरेंद्र शास्त्री ने कर दिया..या फिर करा दिया.. तो माजरा सेट हो जाएगा…आखिर बाबा ने हिंदुत्व का झंडा गा़ड ही दिया है…क्या है धीरेंद्र शास्त्री का ऐलान…और किसलिए बाबा की चर्चा इतनी ज्यादा है….एक एक कर धीरेंद्र शास्त्री की मांग को विस्तार से शुरू करते हैं…

यूपी के अलीगढ़ में एक कथा का आयोजन चल रहा है…इस कथा में बाबा बागेश्वर धाम सरकार वर्चुअल तौर पर जुड़े थे…और लोगों को सनातन का मंत्र दे रहे थे…इस बीच धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों को खास संदेश दे दिया…जिसके बाद यूपी की सियासत में भूचाल आ गया है…धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संदेश में अलीगढ़ का नाम बदलने को कहा…और हरिगढ़ नाम करने की मांग की…फिर क्या था..धीरेंद्र शास्त्री ने अलीगढ़ आने के लिए भी एक शर्त रखी…कि अगर अलीगढ़ से हरिगढ़ जाए तो कथा कहने में मजा आएगा….धीरैेद्र शास्त्री के इस ऐलान के बाद एक बार फिर से चर्चाओं का माहौल है…लगातार सनातन धर्म की बात और हिंदुत्व की बात करने वालेे धीरेंद्र शास्ती अब नामकरण पर उतरे हैं….ये बस यूपी के एक जिले की बात नहीं है…धीरेंद्र शास्त्री ने् अपने ऐलान में तो पूरे देश का नामकरण करने का ऐलान किया है…क्योकि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग तो पहले से कर रहे हैं…अब इसरी शुरुआत यूपी से करने वाले हैं….इसिलिए बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने अलीगढ़ को चुना है….जिसके बाद अब इस मामले ने तूल पकड़ा लिया है…वैसे बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने जो मांग की है…ये कोई पहली बार नहीं है…इससे पहले भी कई बार ऐसे ऐलान हो चुके हैं…खासतौर पर अलीगढ़ का नाम बदलने के लिए कई बार नेताओं के बयान भी आ चुके हैं…लेकिन अभी ऐसा हुआ नहीं है…लेकिन योगी सरकार के आने के बाद कुछ जिले और कुछ रेलवे स्टेशनों के नाम जरुर बदले हैं….आपको ये भी बता दें कि….धीरेंद्र शास्त्री और विवादों का रिस्ता पुराना है….हर कथाओं में बाबा के किसी न किसी बयान की चर्चा रहती है…..

Exit mobile version