Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Dhirendra Shastri को Tej Pratap Yadav का चैलेंज

धीरेंद्र शास्त्री को तेज प्रताप यादव का चैलेंज ! गिरिराज सिंह का तेज प्रताप को चैलेंज , रोककर दिखाओ !

Dhirendra Shastri को Tej Pratap Yadav का चैलेंज ! | The Rajneeti Bihar | Bageshwar Dham

बाबा बागेश्वर को लेकर बिहार में संग्राम
धीरेंद्र शास्त्री के विरोधियों और समर्थकों के बीच शुरू हुआ धमकाने का खेल
सवर्ण सेना बोली, रोक सको तो रोक लो तेज प्रताप बोले मत भूलो किसकी है सरकार
गिरिराज सिंह की ललकार, हिम्मत है तो धीरेंद्र शास्त्री को गिरफ्तार करके दिखाएं

बिहार में इन दिनों राजनीति का केंद्र बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री बने हुए हैं…क्योंकि जब से धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार में अपने शिविर का ऐलान किया है तब से ही इस मामले में जमकर राजनीति हो रही है पहले एक तरह जहां तेज प्रताप समेत बिहार सरकार के मंत्री इसका विरोध कर रहे थे तो वहीं सवर्ण सेना धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतर आई और उसने पटना में धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत वाले पोस्टर लगा दिए जिसके बाद अब धीरेंद्र शास्त्री को पीछे छोड़ बहस तेज प्रताप यादव और सवर्ण सेना के बीच शुरू हो गयी है…सवर्ण सेना रोक सको तो रोक लो के पोस्टर लगाए तो अब तेज प्रताप यादव ने सवर्ण सेना को धमकी दे दी है…क्या कहा है तेज प्रताप यादव ने और अब तक इस मामले में क्या क्या हुआ है बताएंगे आपको पूरी खबर बस आप हमारे इस वीडियो को आखिर तक देखते रहें

दरअसल ये बहस की शुरूआत तब हुई जब बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार में अपने शिविर का ऐलान किया जिसके बाद लालू यादव के बड़े बेटे ने धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया और उन्हें रोकने के लिए कुछ लड़कों को ट्रेनिंग भी देनी शुरू कर दी…जिसके बाद धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में सर्वण सेना कूद पड़ी और उसने पटना में पोस्टर लगा दिए…वहीं जब इन पोस्टर की खबर तेज प्रताप यादव को लगी तो वे फिर भड़क गए और सवर्ण सेना को धमकी दे डाली।उन्होंने सीधे तौर पर कह दिया है कि

सवर्ण सेना बागेश्वर बाबा की रक्षा करने की बात तो कह रही है, लेकिन करना आसान नहीं है।
शायद वह भूल रहे हैं कि बिहार में सरकार किसकी है।
अगर बागेश्वर धाम बाबा ने बिहार में वोटों का पोलराइजेशन करने की कोशिश की तो उनकी सेना उनसे निपटेगी।

दरअसल सत्ता पक्ष बागेश्वर धामा बाबा के विरोध में है। वहीं सवर्ण सेना ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया है। सर्वण सेना के कार्यकर्ताओं ने धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा करने का ऐलान किया था…वहीं बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री को चेतावनी दी है

शिक्षामंत्री ने भी बागेश्वर बाबा को चेताया

बिहार में धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में अब एक और नाम शामिल हो गया है और इस कड़ी में बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर भी बागेश्वर बाबा के विरोध में आ गए हैं प्रोफेसर चंद्रशेखर ने भी धीरेंद्र शास्त्री को इशारों इशारों में नसीहत दे डाली है। उनका कहना है कि बिहार में लालकृष्ण आडवाणी का भी रथ रोका गया था। प्रोफेसर चंद्रशेखर ने सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन उन्होंने इशारों इशारों में बता दिया कि जब आडवाणी की गिरफ्तारी हो सकती है तो सरकार उन्हें भी गिरफ्तार कर सकती है।

वहीं इन सब के आलावा बीजेपी के कई नेता भी अब धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतर आए हैं…केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तो सरकार को चुनौती दे डाली है कि अगर सरकार में हिम्मत है तो धीरेंद्र शास्त्री को गिरफ्तार करके दिखाएं…गिरिराज सिंह ने कहा कि

अगर बाबा बागेश्वर या कोई अन्य हिंदू धर्म के नेता या धर्म गुरू आएंगे अगर इनमें हिम्मत है तो गिरफ्तार कर लें
पूरे बिहार के मंदिरों को तहस-नहस कर लें इनमें सत्ता का नशा है और इस नशे में ऐसा कदम उठाएंगे तो इसी में जलकर भस्म हो जाएंगे
अगर आचार्य शास्त्री के साथ कुछ गलत हुआ तो सनातनी माफ नहीं करेंगे वो अब जाग चुके हैं

बता दें कि माना जा रहा है कि 13 तारीख से 17 तारीख के बीच राजधानी पटना के नौबतपुर में होने वाले उनके कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर बाबा को आरजेडी के विरोध का सामना करना पड़ सकता है…और अगर ऐसा हुआ तो उनके समर्थन में बयान देने वाले भी आगे आएंगे तो टकराव होना तय है अब देखना ये है कि सरकार इस पूरे मामले से कैसे निपटती है….आपको हमारी ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं साथ ही राजनीति से जुड़ी हर खबर के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब कर लें…शुक्रिया

Exit mobile version