Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Dhoni का मंत्र, फॉर्म में लौटा मिस्टर SKY, King Khan के अरमान पर फिर गया पानी

धोनी का मंत्र, फॉर्म में लौटा मिस्टर SKY, किंग खान के अरमान पर फिर गया पानी वेंकेटेश अय्यर के तुफानी शतक पर भारी सूर्या की बल्लेबाजी

Dhoni का मंत्र, फॉर्म में लौटा मिस्टर SKY, King Khan के अरमान पर फिर गया पानी | Surya Kumar Yadav

धोनी का ‘मंत्र’ सूर्या को भाया… केकेआर को अपना असली रूप दिखाया
वेंकेटेश अय्यर का तूफानी शतक काम ना आया… मिस्टर SKY ने जब 360 डिग्री में बल्ला चलाया
धोनी का विजयी मंत्र… मुंबई इंडियंस की कमान… सूर्य कुमार यादव ने किंग खान के तोड़े अरमान !

कहते हैं कभी कभी ऐसा वक्त आता है… जब बहुत कुछ करने के बाद भी कामयाबी हाथ में नहीं लगती है… आंखों के सामने अपने परफॉर्मेंस की हार ही दिखती है… और हार ही मिलती है… लेकिन वक्त रहते ऐसे वक्त में कोई अगर ऐसे विकट वक्त से निकलने के लिए किसी अनुभव को अपने साथ जोड़ ले… उनसे जीत के रास्ता पूछ लें… तो फिर कामयाबी हाथ लग ही जाती है…. टीम इडिया के मिस्टर स्काई सूर्यकुमार यादव आखिर अपने पुराने अंदाज में लौट ही गए… लौटे तो अपने विरोधी के हाथ से जीत हुआ मैच छीन लिया… फॉर्म में लौटते ही सबसे पहले आईपीएल में जो टीम निशाने पर आई वो किंग खान शाहरुख खान की टीम केकेआर थी… जिसके बल्लेबाज वेंकेटेश अय्यर ने तुफानी शतकीय पारी खेली… बावजूद इसके जादू चला तो सूर्यकुमार यादव का… सूर्य कुमार यादव लंबे वक्त से खराब फॉर्म में चल रहे थे… ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा था… यहां तक कि वो इस सीरीज में दो बार गोल्डन डक का शिकार भी हुए…थे। आईपीएल में भी उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरुआती 4 मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ 27 रन बनाए…। पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक का शिकार हो गए थे… तभी धोनी के पास जाकर खुद को खराब बल्लेबाजी के फॉर्म से निकलने का रास्ता सूर्य कुमार यादव ने पूछा…. धोनी ने उन्हें रास्ता बताया… तो अब सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में लौट चुके हैं… पिछले मैच में गोल्डन डक पर आउट होने का हिसाब सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बखूबी अंदाज में चुकता कर दिया है…आईपीएल 2023 में पहली बार सूर्या का बल्ला चला और क्या खूब चला… केकेआर के खिलाफ कप्तानी संभालते ही मानो सूर्यकुमार की किस्मत पलट गई और मायानगरी में मुंबई के बल्लेबाज ने जमकर धमाल मचाया…
सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 25 गेंदों 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली… 43 रनों की विस्फोटक पारी के दौरान सूर्या अपने उसी पुराने अंदाज में नजर आए और उन्होंने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर खबर ली… 172 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सूर्या ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जमाए…

सूर्यकुमार यादव से पहले ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस को तूफानी शुरुआत दी… ईशान ने महज 25 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 58 रन कूटे… ईशान ने 232 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और पांच छक्के जमाए… ईशान ने रोहित के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए मात्र 4.5 ओवर में 65 रन ठोके…इससे पहले, वेंकटेश शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में नजर आए और वानखेड़े के मैदान पर मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली… वेंकटेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया… 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए वेंकटेश ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के और 51 गेंदों पर 104 रन बनाए…

बहरहाल सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौट आए हैं…. धोनी की ओर से सूर्य कुमार यादव को दिया गया जीत का मंत्र काम कर गया… सूर्यकुमार यादव ने बताया धोनी ने जीत के लिए क्या मंत्र दिया था… अच्छा खेलने के लिए क्या नसीहत दी थी… दुनिया के नंबर वन T20 बल्लेबाज सूर्या ने इस मैच से पहले IPL2023 में 15, 1 और शून्य के स्कोर बनाए थे…. KKR के खिलाफ़ उन्होंने 25 गेंदों पर 43 रन बनाए. इस पारी में चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे…. मैच के बाद सूर्या ने कहा,

मैं रिलैक्स्ड था और विकेट तक आराम से चहलकदमी करते हुए गया. पहली छह-सात गेंदों पर अपना वक्त लिया… और फिर सोचा कि अगर आंख जम गई तो मैं इसे आगे ले जा सकता हूं… हमें पहले सात-दस ओवर में स्मार्ट बैटिंग करनी होगी और फिर हमें पता ही है कि हमारे पास कितनी फायरपॉवर है… आज हमने यही किया और उम्मीद है कि हम अगले कुछ गेम्स में इसे जारी रखेंगे…

धोनी भी जब क्रिकेट के पिच पर उतरते हैं… चाहे वो विकेट के पीछे विकेट कीपिंग कर रहे हो… कप्तानी की अपनी भूमिका निभा रहे हो या फिर बल्लेबाजी करते हो… रिलेक्सड रहते हैं…. कूल हो कर खेलते हैं… कोई जल्दबाजी नहीं करते हैं… जब खराब फॉर्म से सूर्यकुमार यादव गुजर रहे थे… तब धोनी ने उनसे यही कहा होगा… रिलेक्सड रहो… कूल होकर अपना स्वभाविक खेल खेलो… मिस्टर स्काई सूर्य कुमार यादव ने भी ऐसा ही किया… परिणाम सबके सामने हैं…

Exit mobile version