Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अखिलेश यादव पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से आगबबूला हुई डिंपल

akhilesh yadav


राजनीति में जिसकी उम्मीद नहीं होती है… अक्सर वही होती हुई नजर जब आ जाती है… राजनीति अनिश्चितताओं के मापदंड पर चलती है… इसमें आंकलन तो किया जाता है… जरूरी नहीं ये आंकलन सियासत की कसौटी पर फिट बैठे… अब देखिए योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) चले थे तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को निशाने पर लेने के लिए लेकिन इसी दौरान जब केशव की बात सपा सांसद डिंपल यादव तक पहुंची… तो उन्होंने बस एक सवाल ऐसा किया… जिसका जवाब केशव प्रसाद मौर्य शायद ही दे पाए… केशव प्रसाद मौर्य से ये तो उम्मीद नहीं की होगी… मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव (Dimpel Yadav) के निशाने पर वो आ जाएंगे… डिंपल ने केशव को अपने शब्दजाल इस तरह से फंसाया है… कहने वाले कह रहे हैं… अखिलेश पर निशाना साधना केशव के लिए जरूर भारी पड़ गया…

Dimple Yadav ने Keshav Prasad Maurya को लगाई फटकार | The Rajneeti


दरअसल समाजवादी विचारक और सामाजिक न्याय के प्रबल प्रवक्ता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती 11 अक्टूबर को थी… अखिलेश समेत सपा के कार्यकर्ता जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण करना चाहते थे… अखिलेश की सपा ने इसके एलडीए से इजाजत मांगी… लेकिन ये इजाजत उन्होंने नहीं दी… जिसको लेकर राजधानी लखनऊ में जमकर हंगामा हुआ… सपा मुखिया अखिलेश यादव कार्यक्रम की अनुमति ना मिलने के बाद भी जेपीएनआईसी पहुंच गए… इतना ही नहीं, अखिलेश यादव जेपीएनआईसी की दीवार फांदकर अंदर घुस गए और मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए… अब इसको लेकर यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर करारा हमला बोल दिया है… केशव ने कहा

अखिलेश उस कांग्रेस की गोद में बैठ गए, जिसने देश में आपातकाल थोपने का काम किया… उन्हें जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने का कोई अधिकार नहीं है…


उधर केशव के इस बयान पर सपा सांसद डिंपल यादव ने उपमुख्यमंत्री पर पलटवार कर दिया है…उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब किसी प्रतिष्ठान में निर्माण का कार्य चल रहा है और कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं मिली थी तो वहां क्या नौटंकी करने गए थे…अखिलेश यादव कांग्रेस की गोद में क्यों बैठे हैं, उन्हें जयप्रकाश नारायण के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करने का नैतिक अधिकार नहीं है…अखिलेश उस कांग्रेस की गोद में बैठे जिसने देश में आपातकाल थोपने का काम किया ..अखिलेश यादव को इतनी समझ होनी चाहिए कि अगर अनुमति मिलती तो जाना चाहिए था, अगर अनुमति नहीं मिली थी तो सपा कार्यालय में अच्छे तरीके से मनाना चाहिए था… केशव ने आगे कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सत्ता के बिना एकदम बेचैन है
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान पर मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने जमकर हमला बोल दिया… डिंपल यादव ने कहा कि


जब से अखिलेश यादव ने गठबंधन की बात की है तब से भाजपा वाले अपने आप को कमजोर महसूस कर रहे हैं…इसलिए केशव प्रसाद मौर्य ने ये बयान दिया है


डिंपल यादव यही नहीं रुकी आगे केशव प्रसाद मौर्य को अपने निशाने पर लेते हुआ आगे उन्होंने कहा…

मैं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से पूछना चाहती हूं कि क्या वो महिला आरक्षण बिल को लेकर अपनी मौजूदा सरकार से अति पिछड़ी या पिछड़ी महिलाओं को उनका हक दिलाने की मांग करेंगे


जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर माल्यार्पण की अनुमति ना मिलने से नाराज अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला… मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि संपूर्ण क्रांति के जननायक नेता के लिए हर वर्ष हम लोग आज की तारीख पर आते थे… ये कोई पहली बार नहीं है कि इस जेपी समाजवाद म्यूजियम में हम लोग माल्यार्पण करने आ रहे हो। ये सरकार टीन लगाकर, दरवाजे पर ताला लगाकर पता नहीं क्या बताना चाहती है… जनता की शक्ति के सामने सरकार की शक्ति का कुछ असर नहीं है… मुझे इस बात का दुःख है कि पुलिस लगाकर यहां रोक रहे हैं…

Exit mobile version