Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

फैसला चाहे जो भी आए, जश्न नहीं मनाने देंगे: डीएम अजय शंकर पांडेय

गाजियाबाद: अयोध्या बाबरी मस्जिद-राम मंदिर मामले में आने वाले फैसले को लेकर गाजियाबाद मैं धारा 144 लागू कर दी गई है इस बाबत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं फैसले को लेकर डीएम व एसएसपी ने संभ्रांत लोगों के साथ एक शांति मीटिंग भी की। सभी लोगों से अपील की गई है कि फैसला जो भी आए उसका स्वागत किया जाए। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में लोगों से ये भी कहा कि फैसला कुछ भी हो ढोल नगाड़ों के साथ किसी को कोई जश्न मनाने की इजाज़त नही होगी। सोशल मीडिया पर भी खास निगाह रखी जायेगी ताकि सोशल मीडिया पर कोई अफवाह ना फैलाएं। इसके अलावा LIU भी सक्रिय रहकर संवेदनशील जगहों पर निगरानी रखेगी। जो भी सोशल मीडिया या अन्य तरीकों से अफवाह फैलाता पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version