Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

KBC 13 में एक करोड़ जीतने वालीं हिमानी बुंदेला के घर जा पहुंचे गायक जुबिन नौटियाल, दिया सरप्राइज

कौन बनेगा करोड़पति 13’ की शानदार शुरुआत हो चुकी है। शो को हमेशा की तरह दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इस सीजन की पहली करोड़पति आगरा की रहने वालीं हिमानी बुंदेला बनीं। हिमानी पेशे से एक टीचर हैं। एक हादसे में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। केबीसी में एक करोड़ जीतने के बाद उनका एक सपना तो पूरा हो गया इसके साथ गायक जुबिन नौटियाल से मिलने की भी उनकी चाहत पूरी हो गई।

KBC 13 में एक करोड़ जीतने वालीं हिमानी बुंदेला के घर जा पहुंचे गायक जुबिन नौटियाल, दिया सरप्राइज

बहन ने की मदद

शो में हिमानी ने बताया था कि वह जुबिन नौटियाल से मिलना चाहती हैं। करोड़पति बनने के बाद उनकी बात जुबिन नौटियाल से हुई थी। उनकी मासूमियस से जुबनि इम्प्रेस हुए और उन्हें सरप्राइज देने का फैसला किया। हिमानी की बहन ने इसमें जुबिन की टीम की मदद की और पूरी व्यवस्था हो पाई। 

Exit mobile version