Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

फेमस सिंगर कनिका कपूर ने कोरोना फैलाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- एक दिन सच्चाई सामने आएगी

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने अपने ऊपर लगे उस आरोप पर सफाई पेश की है जिसमे उनपर जानकारी छिपाने औऱ जानबूझकर लोगों में कोरोना वायरस संक्रमित करने का आरोप लगा था । कनिका कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है । इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है

मुझे पता है कि मेरे बारे में कई कहानियां घूम रही हैं । कुछ कहानियों में तो जानबूझकर आग लगाई गई, क्योंकि मैंने चुप रहना सही समझा था । मैं इसलिए चुप नहीं थी क्योंकि मैं गलत थी बल्कि इसलिए चुप थी कि मैं इस बात को जानती थी कि लोगों को गलतफहमी हो गई है और गलत जानकारी दी गई है । मैंने इस बात को समय दिया की सच खुद ब खुद सामने आएगा और लोगों को खुद सच की अनुभूति होगी ।

कनिका कपूर ने आगे कहा, इसके लिए मैं कुछ तथ्य आपके साथ साझा करना चाहूंगी। मैं इस समय लखनऊ में अपने माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हूं । यूके से आने के बाद मैं जितने भी लोगों के संपर्क में आई, उनमें Covid 19 का कोई भी लक्षण नहीं देखा गया था बल्कि सबकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी । मैं 10 मार्च को यूके से वापस मुंबई आई थी और मुझे अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जांचा भी गया था । उस समय ऐसी कोई एडवाइजरी नहीं थी, 18 मार्च को यूके में एडवाइजरी आई थी, जिसमें लिखा था कि खुद को क्वारंटीन करें । मुझे बीमारी का खुद में कोई लक्षण नहीं दिखा, इसलिए मैंने खुद को क्वारंटीन नहीं किया ।

अपने पूरी यात्रा की जानकारी देते हुए कनिका कपूर ने लिखा, मैं उम्मीद करती हूं कि इस मैटर से लोग सच्चाई और संवेदनशीलता के साथ डील करें । इंसान पर नकारात्मकता थोपने से सच्चाई नहीं बदलती । कनिका कपूर के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं ।

Exit mobile version