Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

BJP की ‘धांय-धांय’ महिला नेत्री मंजू तिवारी की उड़ी हवाईयां, भाजपा ने पद से हटाया तो पुलिस ने दर्ज की FIR

बलरामपुर में बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी को लॉकडाउन के दौरान हवाई फायरिंग करना अब सालता होगा । मंजू सोच रही होंगी काश इस तरीके से अपना उत्साह ना दिखाया होता । हवाई फायरिंग का ये मामला वायरल होने के बाद पुलिस ने मंजू तिवारी के खिलाफ मामला किया है । तो यूपी बीजेपी ने भी तत्काल संज्ञान लेते हुए मंजू तिवारी को बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया है ।

manju tiwari balrampur

मंजू तिवारी पर अब कार्रवाई होने के बाद उन्होंने कहा कि उनसे गलती हुई हैं । वो इसके लिए अपनी गलती स्वीकार करती हैं । आपको बता दे कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरे देश में दीपक, मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर एकजुटता का संदेश दिया गया था । इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से कई राउंड फायरिंग की थी ।

इतना ही नहीं मंजू तिवारी ने फायरिंग के इस वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड भी किया है, जो अब वायरल हो रहा है । वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंजू तिवारी अपने घर की छत पर रिवॉल्वर से फायरिंग कर रही हैं ।अपने अति उत्साह में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं ।

Exit mobile version