Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण से पहली मौत, संपर्क में आने वालों को क्वारंटाइन पर भेजा गया

गाजियाबाद में कोरोना की वजह से पहली मौत का मामला सामने आया है । जानकारी के मुताबिक यशोदा हॉस्पिटल में एक महिला की मौत हो गयी । महिला की मौत के बाद डॉक्टर्स को मालूम हुआ कि महिला कोरोना पॉजिटिव थी । दरअसल नेहरु नगर में मौजूद यशोदा हॉस्पिटल में बुधवार रात एक महिला को पेट दर्द की शिकायत के चलते एडमिट कराया गया था । जहां महिला को आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा है लेकिन महिला ने देर शाम दम तोड़ दिया ।

वहीं जांच रिपोर्ट आने पर महिला को कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया । जिसके बाद हॉस्पिटल और महिला के घर को सेनिटाइज कराया गया । बताया जा रहा है कि उपचार के लिए लायी गयी महिला के परिजनों और हॉस्पिटल स्टाफ़ को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि महिला कोरोना से संक्रमित है।

जांच रिपोर्ट आने के बाद आईसीयू में तैनात महिला रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट और अन्य स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है ।

Exit mobile version