Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

गाजियाबाद: लॉकडाउन में एक विवाह ऐसा भी… घर से निकला सब्जी लेने, ले आया दुल्हन

लॉकडाउन में लोग घरों में कैद रहने के लिए मजबूर हैं । ऐसे में जहां रोजमर्रा की जिंदगी हलकान है वहीं ऐसी विकराल स्थिति में कोई शख्स अपनी जिंदगी के लिए साथी ढूंढ ले ताउम्र के लिए विवाह के बंधन में बंध जाए तो क्या कहेंगे । लेकिन गाजियाबाद के साहिबाबाद में ऐसा हुआ है ।

श्याम पार्क एक्सटेंशन में रहने वाले एक युवक ने लॉकडाउन के दौरान घर के लिए सब्जी लेने के लिए निकला और जब लौटा तो शादी कर दुल्हन ले आया । ये देख घरवाले हैरान रह गए। इसके बाद घर में बवाल मच गया। इस बवाल का परिणाम ये निकला कि दुल्हे और दुल्हन घरवालों ने घर में घुसने नहीं दिया।

सब्जी लेने के लिए घर से बाहर निकले युवक ने अब उस लड़की से शादी कर ली है । लेकिन परिजनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं है । युवक ने बताया कि वो जब दुल्हन को लेकर घर आया और परिजनों को बताया कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। तो ये सुनकर परिवार वाले हैरान रह गए। परिजनों ने विरोध करना शुरू कर दिया। लॉकडाउन की बात कहते हुए युवक और दुल्हन को घर में प्रवेश देने से मना कर दिया।

जिसके बाद युवक ने पुलिस को सूचना दे दी।फिर क्या था दुल्हा-दुल्हन और उसके परिजन थाने पहुंचे। जहां युवक और दूल्हन ने कहा कि तीन माह पहले उन्होंने हरिद्वार में शादी की थी। लॉकडाउन के चलते उन्हें शादी की अनुमति नहीं मिल रही थी। युवक युवती ने मंदिर में पहुंचकर बुधवार सुबह शादी कर ली। मंदिर के पुजारी ने शादी कराई।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/04/VIDEO-2020-04-29-23-11-45.mp4

बहरहाल परिजनों ने युवक का बहिष्कार कर दिया । पुलिस ने भी युवक को कोई सहयोग नहीं किया। इसके बाद युवक अपनी पत्नी को लेकर एक जानने वाले के यहां किराए के कमरे में रहने चला गया। मामले में साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शाही का कहना है कि युवक-युवती बालिग हैं। दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है।

Exit mobile version