Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

पेट्रोलपंप मैनेजर ने की आत्महत्या, नेताओं ने भरवाया था 22 लाख का पेट्रोल, नहीं दिए पैसे

गाजियाबादः दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक पेट्रोल पंप मैनेजर ने इसलिए सुसाइड कर लिया कि नेताओं ने उसके पेट्रोल पंप से पेट्रोल तो ले लिया लेकिन पेट्रोल के 22 लाख रूपए की पेमेंट नहीं की। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड पर मोलटी गांव में एचपी का पेट्रोल पंप है। पंप पर 65 वर्षीय रामपाल निवासी मुजफ्फरपुर बिहार मैनेजर थे। रामपाल ने पंप पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनका सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

सुसाइड नोट में उन्होंने दो लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। जिनका नाम है सोमवीर तोमर और प्रमोद तोमर। बताया जा रहा है कि इन दोनों का किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध है। सुसाइड नोट में रामपाल ने दोनों नेताओं पर आरोप लगाया है कि इन्होंने पेट्रोल पंप से 20-22 लाख रुपये का पेट्रोल भरवाया लेकिन पैसे नहीं दिए। इसी बात से आहत होकर मैनेजर ने आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। इसके साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version