Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

गाजियाबाद प्रदूषण में नम्बर-1 पर कायम, प्रशासनिक उपाय नाकाफी

गाज़ियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है उसमें भी गाज़ियाबाद नम्बर-1 की पोजिशन पर बना हुआ है। तमाम प्रशासनिक उपाय नाकाफ़ी साबित हो रहे हैं। गाज़ियाबाद में सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोग मुंह पर मास्क लगाकर टहलने जा रहे हैं या कपड़े से मुंह को ढक कर के मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं। वही बुजुर्गों और बच्चों की संख्या भी पार्क में कम हो गयी है। एहतियात के तौर पर बुजुर्ग पार्क में सुबह के समय घूमने नहीं जा रहे। गाजियाबाद में आज भी वायु प्रदूषण की वजह से धुंध छाई रही और कई दिन से लगातार बढ़ती ही जा रही है और सांस लेने तक लोगों को दिक्कत पेश आ रही है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में प्रदूषण के जुर्माने वसूलने के मामले में प्रथम स्थान पर है जिसमें गाजियाबाद जिला प्रशासन ने दो करोड़ रुपए प्रदूषण के जुर्माने के रूप में वसूल किए हैं। इसके साथ ही प्रदूषण को देखते हुए नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और फायर बिग्रेट को भी आदेश दिए हैं कि हर जगह पानी का छिड़काव करें। 

Exit mobile version