Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

गाजियाबाद : बीजेपी MLA सुनील शर्मा का मोबाइल चोरी, FIR दर्ज

गाजियाबाद के साहिबाबाद से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा के मोबाइल पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में बीजेपी विधायक के निजी सचिव ने मोबाइल चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है ।

दरअसल विधायक सुनील शर्मा एक निजी स्कूल में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे । उसी दौरान चोरों ने उनके मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया । वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है ।

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी विधायक सुनील शर्मा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । बताया जा रहा है कि 23 सेकेंड के ऑडियो में समाजवादी पार्टी की जगह भारतीय जनता पार्टी जोड़ दिया गया है । साथ ही ऑडियो के साथ यह लिखा जा रहा कि सुनील शर्मा अब बीजेपी के खिलाफ हो गए हैं । इस मामले की शिकायत विधायक सुनील शर्मा ने जिले के एसएसपी से की थी।

Exit mobile version