Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

घोसी उपचुनाव के बाद Modi-Yogi से आर-पार के मूड में शिवपाल यादव

shivpal yadav

लखनऊ (उत्तर प्रदेश): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के अनुभव में जोश हाई हो चुका है… विश्वास का लेवल घोसी उपचुनाव में जीत के बाद हाई है… अब इसी का परिणाम है… कि बीजेपी पर अटैक करने की अपनी शैली को और तल्ख कर लिया है… इस बार शिवपाल यादव ने बीजेपी के खिलाफ शब्दों के ऐसे तीर चलाए… जिससे बीजेपी के कई कद्दावर उसे अपने पर सीधा अटैक मानेंगे… शिवपाल यादव ने इस बार भाजपाईयों के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है… जिसे सुनकर भाजपाईयों को मिर्च लगेगी… आगबबूला हो जाएंगे…

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर सीएम योगी, शिवपाल यादव ने सबको बता दिया… ले लिया सपाईयों ने संकल्प… कर लिया प्रण… जो तय किया है लक्ष्य… वो अब लक्ष्य बनकर ही रहेगा
  • शिवपाल का बड़ा बयान… इस बयान के आधार पर यूपी की सियासत में बीजेपी-एसपी के बीच छिड़ेगी ‘महाभारत’
  • बीजेपी शिवपाल के लिए क्या है… शिवपाल ने नामकरण करके बताया है… ‘INDIA’ को नया नाम दे दिया

घोसी उपचुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है… भले ही लोकसभा चुनाव अभी दूर हैं लेकिन विपक्षी दलों के साथ ही सत्तारूढ़ दल के नेता भी अपने-अपने बयानों से सियासी का राजनीति पारा बढ़ा रखा है… इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी महाभारत की कौरव सेना बन गई है, भाजपा को 2024 के संसदीय चुनाव में सत्ता से हटाने को हर किसी को संकल्प लेना पड़ेगा…

Ghosi जीत के बाद Modi-Yogi से आर-पार के मूड में Shivpal Yadav | The Rajneeti

शिवपाल सिंह यादव ने अपने गृह जिले इटावा के मानिकपुर गांव में आयोजित रामलीला समारोह को संबोधित कर रहे थे… उन्होंने महाभारत काल का जिक्र करते हुए भाजपा की तुलना कौरवों की सेना से करते हुए कहा कि कौरवों की सेना अनीति के साथ खड़ी थी जबकि पांडवों की सेना न्याय नीति के साथ थी… कौरवों की सेवा में पितामह भीष्म, द्रोणाचार्य, कृपाचार्य, कर्ण जैसे महारथी थे जबकि पांडवों की सेना न्याय के साथ खड़ी थी…आज के समय में राजा भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं जोकि जनता की सुविधाओं जैसे महंगाई, बेरोजगारी पर ध्यान नहीं दे रही है बल्कि भ्रष्टाचार से भी अंजान है… राजा का कर्तव्य होता है कि अपने प्रजा की देखभाल करें और उसकी सुख सुविधाओं का भी ध्यान रखें… भाजपा की प्रदेश सरकार कौरव सेना की माफिक बन गई है… पांडव केवल पांच थे, भगवान ने केवल पांडवों का साथ दिया और सारथी बने, फिर कौरवों को हारना पड़ा… कौरवों की सेना में बड़े बड़े थे महारथी लेकिन इसके बाद भी उनकी हार हुई… 2024 संसदीय चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने का संकल्प हर किसी को लेना होगा…

Exit mobile version