Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Giriraj Singh पर BJP के ‘Samrat Choudhary’ भारी पड़ गए

Giriraj Singh पर BJP के ‘Samrat Choudhary’ भारी पड़ गए !… Tejahswi Yadav को जिस बात के लिए वही बात सम्राट ने भी कह दी, पूछ रहे सब- गिरिराज अब क्या कहेंगे….

Giriraj Singh पर BJP के 'Samrat Choudhary' भारी पड़ गए ! | The Rajneeti Bihar

अतीक के मसले पर कभी गिरिराज ने तेजस्वी को घेरा… अब आई तेजस्वी की बारी…
गिरिराज के ‘सम्राट’ ने फंसाया… जिस मुद्दे पर गिरिराज ने तेवर दिखाए… उसी मुद्दे के साथ सम्राट चौधरी हो गए
सम्राट चौधरी की बात सुनकर गिरिराज सिंह परेशान… आरजेडी-जेडीयू के नेता ढूंढ रहे हैं… पूछ रहे हैं… अब तो कुछ कहिए माननीय

कुछ दिन पहले ही बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बारे में बयान दिया था… इस दौरान तेजस्वी यादव ने अतीक अहमद को अतीक जी कह दिया… इस बयान पर बीजेपी ने इतनी हायतौबा मचाई, वैसा ही बयान उनके बिहार के टॉप लीडर दे गए… अब बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ऐसा ही बयान दे दिया… तो कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह अब क्या कहेंगे… पहले सुनिए सम्राट चौधरी ने क्या कहा…

बिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी कुछ ऐसा ही बयान दे गए… उन्होंने अपने एक बयान में माफिया और मारे गए बाहुबली अतीक अहमद को ‘अतीक जी’ कह कर संबोधित किया… उन्होंने कहा कि ‘देखिए अतीक अहमद जी की हत्या अपराधियों ने किया…सम्राट का ये बयान तेजस्वी जैसा ही है… मौका भी था और ‘अतीक जी’ पर सियासत भी, लेकिन उम्मीद के उलट इसके बाद पहला हमला आरजेडी से नहीं बल्कि जेडीयू से हुआ… जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने इसी बयान को ट्वीट किया और लिखा कि

अतीक अहमद जैसे दुर्दांत अपराधी को जी कह कर संबोधित करने वाले कौन लोग हैं, जरा देख लें। दूसरों पर दोषारोपण बहुत आसान है अब जरा खुद की सफाई दे दीजिए सम्राट चौधरी जी

ये तो तय है कि इस बयान को देकर बीजेपी ने बैठे-बिठाए महागठबंधन को एक मुद्दा दे दिया है… खासतौर पर सम्राट चौधरी के लिए JDU और RJD के सियासी हमले से अपना बचाव करना काफी मुश्किल होगा…क्योंकि जिस ‘जी’ नाम वाला सियासी हथियार लेकर बीजेपी RJD पर हमलावर हुई थी, अब वही तलवार उल्टे बीजेपी की तरफ घूम गई है… वैसे देखा जाए… करीब तीन चार महीने पहले माफिया अतीक अहमद को नासिर्फ नेता बल्कि मीडिया आप से संबोधित करते थकते नहीं थे… लेकिन तीन चार महीने पहले जब अतीक अहमद को परिस्थितियों ने घेरा… तो वो ओसामा बिन लादेन की कैटेगरी में आ गया… उससे आतंकी जैसा ही ट्रीट होने लगा…

Exit mobile version