Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के इस प्रयास से इलाके में 196 रोजगार का होगा सृजन

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से संस्थागत भूखंडों का आवंटन किया गया । ये आवांटन कोरोना काल में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया । दरअसल प्राधिकरण के ऑफिस में CEO डॉ0 अरुण वीर सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति ने 4 संस्थागत भूखंडों के आवेदकों का साक्षात्कार, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लिया । साक्षात्कार के दौरान समिति के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे ।

यीडा के CEO अरुण नीर सिंह की अध्यक्षता में आवंटनकर्ताओं का साक्षात्कार

प्राधिकरण द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दो सफल आवेदकों M/s.SLOP Foundation को Nursary school और M/s. Lakshya Medi World Pvt Ltd. को Hospital हेतु भूमि का आवंटन किया गया । आवंटकर्ताओं को आवंटन पत्र ऑनलाइन प्रेषित किया जाएगा । इन आवंटन से प्राधिकरण क्षेत्र में 1134.59 लाख रुपए का निवेश आएगा और इलाके 196 रोजगार का सृजन होगा ।

Exit mobile version