Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

गोरखपुर : धार्मिक झंडे को बताया गया पाकिस्तानी, तोड़फोड़ और हंगामे के बाद फोर्स तैनात

नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के वार्ड नंबर 10 स्थित एक मकान की छत पर पाकिस्तान का झंडा लहराने की सूचना पर मामला गरमा गया। इससे संबंधित एक फोटो वायरल होने के बाद संबंधित व्यक्ति के दरवाजे पर भीड़ जुटकर हंगामा करने लगी। उग्र हो रही भीड़ ने एक गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। एसपी नार्थ ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से मामला शांत कराया। एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स लगाई गई है।

चौरीचौरा क्षेत्र के मुंडेरा बाजार कस्बे के वार्ड नंबर 10 निवासी तालिब की छत पर धार्मिक झंडा लगा था। किसी ने इसकी फोटो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस झंडे को पाकिस्तान का बताया गया। वायरल फोटो देखकर ही विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता अमित वर्मा, आरएसएस के वीरेंद्र सहित तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता पहुंच गए। आसपास के अन्य लोग भी जुट गए। सबने नारेबाजी शुरू कर दी। 

इसकी सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर श्याम बहादुर सिंह तालिब के मकान पर पहुंचे। घरवाले काफी सहमे थे। काफी प्रयास के बाद मकान का फाटक खुलवाकर उस घर के एक युवक को थाने भेज दिया। इस दौरान भीड़ बेकाबू होने लगी। भीड़ ने पथराव करके एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया।

हंगामा बढ़ता देख झंगहा व पिपराइच पुलिस को भी बुला ली गई। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी मौके भी मौके पर गए और लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से शांत कराया गया। लोग मकान मालिक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। इसपर पुलिस ने प्रकरण की जांच कर कठोर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ब्राह्मण जनकल्याण समिति की तरफ से दी गई तहरीर
मामले में ब्राह्मण जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण पांडेय ने चौरीचौरा थाने में तहरीर दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि निराला नगर निवासी तालिब ने अपने मकान पर पाकिस्तान का झंडा लगाया था। इसकी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसकी सूचना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है। यह जघन्य अपराध है।

एक घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। छानबीन में पाया गया कि झंडा पाकिस्तानी नहीं बल्कि धार्मिक था। एक युवक से पूछताछ चल रही है। मौके पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई होगी।

Exit mobile version