Gorakhpur Mayor सीट पर Kajal Nishad देंगी बीजेपी को टक्कर | देखिए…कौन है भोजपुरी स्टार काजल निषाद…

अखिलेश के दांव से घबराई बीजेपी, बढ़ा दी बड़े-बड़े नेताओं की बीपी !
गोरखपुर मेयर सीट पर भोजपुरी स्टार…रवि किशन भी हुए बेकरार !
साख पर योगी, रवि किशन, संजय निषाद की प्रतिष्ठा, किसका मुंह होगा मीठा !
गोरखरपुर मेयर की जंग हुई घनघोर…अखिलेश की राजनीति का गजब शोर !

निकाय चुनाव की बिगुल बजते ही सियासी समीकरण तेज हो गई है…किस सीट पर कौन होगा…और कैसे बीजेपी को किले में भेंद लगाना है…इसकी पूरी तैयारी इस बार अखिलेश यादव कर रहे हैं….सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पहला दांव सीएम सिटी में चला है…मतलब गोरखपुर में …निकाय चुनाव में मेयर की जंग जहां बीजेपी और सपा में दिख रही है तो वहीं ये लड़ाई पूरी रणनीति से की जा रही है…गोरखपुर सीएम योगी का गढ़ है…ऐसे में अखिलेश योगी ने ऐसा प्लान बनाया है कि…पहले सीएम सिटी पर कब्जा किया जाए…शायद इसिलिए जिस कदम से बीजेपी जीत से आगाज करती है…उसी कदम से अखिलेश यादव भी करने निकले हैं…दरअसल भोजपुरी स्टार रवि किशन गोऱखपुर से बीजेपी सांसद है…ऐसे में रवि किशन को अपनी साख बचाने के लिए उतरना पड़ेगा…लेकिन उससे बड़ी बात है कि…गोरखपुर खुद मुख्यमंत्री का गढ़ है..तो सीएम योगी की साख भी दांव पर है….तो सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी से गठबंधन में शामिल संजय निषाद को भी अपनी लाज बचानी होगी….इस बीच रणनीति में अखिलेश यादव ने मेयर का जिसे प्रत्याशी बनाया है…उसने बीजेपी वालों की नींद उड़ा दी है….क्योंकि वो भी भोजपुरी स्टार है..जो रवि किशन की रणनीति को भेदेगी….गोरखपुर की है…जो सीएम योगी की राजनीति में सेंध लगाएंगी….निषाद जाति की है…जो कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का सिरदर्द बनेगी…मतलब साफ है…अखिलेश यादव ने मेयर सीट के लिए ऐसा प्रत्याशी उतारा है…कि इस राजनीति की तारीफ करनी होगी…खास बात ये भी है कि…अखिलेश ने गोरखपुर मेयर सीट के लिए ऐसी महिला कैंडिडेट को चुना है…जिसका अंदाजा किसी को नहीं था…भोजपुरी स्टार कागज निषाद अब मेयर बनने के लिए गोऱखपुुर की जनता के बीच हाजिरी लगाएंगी…और चुनावी ताल में भागीदारी करेंगी….कौन है मेयर काजल …और किस तरह से सपा से जुड़ी…क्या सपा को इससे फायदा होगा…या बीजेपी को बडे़ धुरंधरों को पटखनी दे देंगी…एक एक कर हम सारी रिपोर्ट बताएंगे.,..

योगी, रवि किशन और संजय निषाद को चुनौती

अखिलेश यादव के इस दांव ने बीजेपी को परेशान कर दिया है…बीजेपी समझ नहीं पा रही है कि…महिला उम्मीदवार वो गोरखपुर कहां से लाए..किसे लीए….बीजेपी की रणनीकि में सेंध लगाने का ये फॉर्मूला अखिलेश यादव का एक तीर से तीन निशाने वाली है….क्योंकि सीएम योगी, सांसद रवि किशन और मंत्री संजय निषाद तीनों की लाज का सवाल है….गोरखपुर की मेयर सीट को बचाने के लिए हर कोशिश बीजेपी करेगी…लेकिन काजल निषाद को चुनौती देने के लिए निषाद वोटबैंक पर सेंध लगाने का जो फैसला अखिलेश ने क्या है…पूरे प्रदेश और गोरखपुर में चर्चा हो रही है….क्योंकि काजल यादव को ये कोई पहला चुनाव नहीं है….

पहले भी चुनाव में ताल ठोक चुकी हैं काजल

2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर के कैम्पियरगंज सीट से अभिनेत्री काजल निषाद को टिकट दिया था ..काजल निषाद ने पहली बार कांग्रेस के टिकट पर यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ा….लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा…इसके बाद वह निषाद पार्टी में शामिल हो गई…… अंत में 2021 में काजल ने समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर ली…..काजल निषाद पहले भी विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं….लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा है…..साल 2012 में काजल ने राजनीति में कदम रखा था….

कौन है काजल निषाद ?

काजल निषाद फिल्मी दुनिया से जुड़ी हैं…इसलिए मुंबई रहती हैं….काजल ने गोरखपुर के भाऊपार के भोजपुरी फिल्म निर्माता संजय सिंह के साथ शादी की है….काजल निषाद सात भाषाओं में काम कर चुकी हैं…..भोजपुरी के अलावा हिंदी जगत में भी काम किया है….काजल निषाद को पॉपुलर कॉमेडी शो लापतागंज से लोकप्रिय हुई थीं..फिलहाल अब देखना होगा…गोरखपुर मेयर सीट की जंग कैसी होगी…