पूरे उत्तर प्रदेश समेत सिद्धार्थनगर में भी माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है। सुबह प्रथम पाली में हाई स्कूल की परीक्षा शुरू हुई। सुबह 8:00 बजे शुरू होने वाले परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश पत्र चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया।

जिले के 101 केंद्र पर सुबह 8:00 बजे से बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा में शामिल होने के लिए 7:00 बजे से ही परीक्षार्थी अपने अपने केंद्र पर पहुंच गए। प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी विषय परीक्षा थी। परीक्षार्थियों के चेकिंग की गई प्रवेश पत्र देखने के बाद एक-एक करके सभी को उनके कक्ष में भेजा गया।

स्टेटिक मजिस्ट्रेट के निगरानी में प्रश्न पत्र का बंडल खोला गया। इसके बाद परीक्षार्थियों को दिया गया। परीक्षा सकुशल संपन्न हो इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य टीम के साथ कई विद्यालयों का भ्रमण किए। साथ ही परीक्षा में लगे मजिस्ट्रेट भी परीक्षा का हाल जानने के लिए केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे।