गाजियाबाद के नंदग्राम में दलित छात्र-छात्राओं के बने छात्रावास को डिटेंशन सेंटर बनाने के फैसल को शासन ने निरस्त कर दिया है…बीएसपी सुप्रीमो मायावती के ट्वीट के बाद शासन ने यह फैसला निरस्त कर दिया है
दरअसल नंदग्राम में दलित छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग दो आंबेडकर छात्रावास बनाए गए थे…इनकी क्षमता 408 छात्र-छात्राओं की है… इस छात्रावास को डिटेंशन सेंटर बनाने के लिए केंद्र सरकार से बजट जारी हुआ था…. इसे प्रदेश का पहला डिटेंशन सेंटर बताया जा रहा था, जहां प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को रखा जाना था..लेकिन अब यह दलित छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास ही रहेगा।