Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी: लोगों ने किया राज्यमंत्री के काफिले का घेराव, कीचड़ से भरी सड़क पर उतारकर बताई समस्या

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के नैनीताल हाईवे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले जर्जर रोड पर शनिवार सुबह बारिश होने की वजह से कीचड़ हो गई थी। दुकानदारों ने राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के काफिले को रोककर उनका घेराव कर लिया और उन्हें कीचड़ में ही गाड़ी से उतार लिया। राज्यमंत्री ने कीचड़ में पैदल चलकर लोगों की समस्या को देखा और निस्तारण का आश्वासन दिया।

शनिवार दोपहर राज्यमंत्री अपने काफिले के साथ सीएचसी में गैस रिफलिंग प्लांट का उद्घाटन करने जा रहे थे। अस्पताल रोड पर लोगों ने राज्यमंत्री का घेराव कर लिया। उन्होंने राज्यमंत्री को गाड़ी से कीचड़ में ही उतार लिया और ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वाले लोगों का आरोप था कि नगर पालिका प्रशासन सड़क का निर्माण नहीं कर रहा है। वह लोग कई बार नगर पालिका में शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं।

उनका आरोप था की नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार ही नहीं हैं। उन्होंने सड़क दिखाते हुए कहा कि दलदल में सुबह से तमाम लोग वाहनों समेत गिर चुके हैं और लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है। डीएम ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि 10 दिन में वह सड़क का तेजी से निर्माण कराएं, ताकि लोगों को परेशानी न हो।

राज्यमंत्री ने लोगों को समझाया की दो सप्ताह में रोड का निर्माण हो जाएगा और ईओ का भी वह इंतजाम कर रहे हैं। शिकायत करने वालों में सभासद अमित शर्मा, इंद्रजीत सिंह, संदीप जैन, सुखविंदर सिंह, महावीर, तिलकराज जैन, विपिन अग्रवाल, सलीम अहमद, संतोष सिंह, चरणजीत, मनोज गुप्ता आदि मुख्य थे।

Exit mobile version