Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

होली पर चाचा शिवपाल के पैर छू अखिलेश ने दूर किए गिले शिकवे

कहते हैं कि होली के दिन सब गिले शिकवे भुलाकर दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं,मंगलवार को होली के दिन देश की राजनीति में दो ऐतिहासिक घटनाएं हुई। जहां एक तरफ सुबह ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया तो वहीं यूपी के राजनीति के दो धुरंधर चाचा भतीजा एक मंच पर नजर आए।

सैफई में समाजवादी पार्टी के होली मिलन समारोह में नेताजी मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और अखिलेश यादव 4 साल बाद एक मंच पर नजर आए। होली के मंच से जिस तरह अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के पैर छुए कहा जा सकता है की बिखरा हुआ मुलायम परिवार 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर एकजुट दिखा और चाचा भतीजे के बीच सियासी मन मुटाव समाप्त हो गया।

मुलायम परिवार को एक मंच पर देख समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी जोश की लहर है।

जहां एक तरफ अखिलेश ने चाचा शिवपाल के पैर छुए वहीं शिवपाल यादव ने भी बड़े भाई रामगोपाल यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया ।

Exit mobile version