अलीगढ़ में CAA के खिलाफ धरना प्रदर्शन औऱ चौतरफा विरोध का सच कुछ इस तरह सामने आया कि सुनने वालों की आंखे फटी की फटी रह गईं… दरअसल सीएए के विरोध में शहर में शाहजमाल और एएमयू समेत कई जगह धरना प्रदर्शन सामने आ चुके हैं… इन धरना प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहती हैं… लिहाजा महिलाओं की भीड़ की जानकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जुटानी शुरू की और ऐसे लोगों को नोटिस थमाया जाने लगा… एसीएम द्वितीय रंजीत सिंह और सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया मय फ़ोर्स के नोटिस देने की कार्रवाई कर रहे थे और इस कार्रवाई की बाकायदा वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जा रही थी इसी कड़ी में पुलिस टीम फिरदौस नगर में साबरा नाम की महिला को नोटिस देने पहुंची तो जो सच सामने आया वो चौंकाने वाला था
महिला की बात सुनकर पुलिस सन्न रह गई…मुस्लिम महिला साबरा ने अपने पति और बेटे पर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठने की सारी सच्चाई को उगल दिया और बोली “साहब पति भेजता था धरने में.. बोलता था कि खाना भी मिलेगा और नाश्ता भी”। लिहाजा पुलिस प्रशासनिक कार्रवाई के भय ने महिला के डर को बाहर निकाल कर धरनों पर जुटी महिलाओं की भीड़ का सच सामने ला खड़ा किया है और इस तरह सीएए के विरोध में चल रहे धरनों पर महिलाओं की भीड़ का स्याह सच अब सबके सामने है।