हरियाणा काडर की आईएएस रानी नागर ने अभी कुछ दिन पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अब केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ट्वीट करके कहा है कि रानी नागर का इस्तीफा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नामंजूर कर दिया है। उन्होंने ये भी कहा है कि रानी नागर का काडर बदलकर उत्तर प्रदेश करने की सिफारिश भी की गई है। हालांकि, रानी नागर ने इससे पहले ही कहा था कि अगर उनका इस्तीफा मंजूर नहीं होता है तो उनका शोषण होता रहेगा।
बीजेपी नेता और मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने ट्वीट में लिखा
रानी नागर को इंसाफ दिलाने के लिए किए जा रही कोशिशें रंग लाई हैं। हमारी कोशिश यही है कि रानी नागर बिटिया के साथ किसी भी किस्म की नाइंसाफी ना हो पाए। इसके लिए हरियाणा सरकार में शीर्ष स्तर से लगातार बातचीत की जा रही थी।
मैं आप सब से एक ख़ुशी का समाचार सांझा कर रहा हूँ कि हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी रानी नागर का इस्तीफ़ा माननीय मुख्यमंत्री @mlkhattar जी ने नामंज़ूर कर दिया है। इस्तीफ़ा नामंज़ूर करने के लिए मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूँ।
— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) May 7, 2020
1/4
हरियाणा काडर की आईएएस अधिकारी रानी नागर ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इसकी वजह सरकारी ड्यूटी के दौरान निजी सुरक्षा को बताया था। कृष्णपाल गुर्जर के ट्वीट से कुछ घंटे पहले नागर ने ट्वीट किया कि अगर उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया तो उनका और शोषण होगा। रानी नागर ने कई सारे ट्वीट्स करके अपना पक्ष रखा है। उन्होंने यह भी कहा है,
इस्तीफा स्वीकार ना होने से मेरा और अधिक शोषण होगा। आगे सरकारी नौकरी कर पाना मेरे लिए संभव नहीं होगा। ज्यादा समय तक मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ और मेरा एनपीएस फंड मुझे ना मिला तो मेरे भूखे मरने की नौबत आ जाएगी।
ज़िला गौतमबुद्धनगर आप सभी से हाथ जोड़कर सादर यह विनती करती हूँ कि आप मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार ना किए जाने के लिए आग्रह व आंदोलन ना करें। मेरे इस्तीफ़ा स्वीकार ना होने से मेरा और अधिक शोषण होगा।आगे सरकारी नौकरी कर पाना मेरे लिए सम्भव नहीं होगा।यदि अधिक समय तक मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार
— Ias Rani Nagar (@ias_raninagar) May 7, 2020
उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि चंडीगढ़ में गेस्ट हाउस में कई बार उनके खाने में स्टेपलर पिन मिले हैं। विपक्षी कांग्रेस ने रानी नागर के इस्तीफे को स्तब्धकारी बताया था और कहा कि क्या यह मुख्यमंत्री खट्टर की विफलता का सबूत नहीं है। फिलहाल अब जो खबर सामने है वो यही है कि IAS रानी नागर का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है ।