लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने कुछ रूटों पर ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके लिए नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस के रूट पर 15 एसी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। टिकट बुकिंग आज शाम चार बजे से शुरू होगी। खास बात ये है कि टिकट ऑनलाइन ही लिए जा सकेंगे, काउंटर से नहीं मिलेंगे।

रेलवे में सफर करने के लिए इन शर्तों का करना होगा पालन

  • सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा
  • यात्रा से कम से कम एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा
  • जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति मिलेगी
  • सभी यात्रियों के लिए मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा
  • टिकट बुकिंग में किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलेगी
  • कंफर्म टिकट यात्री ही स्पेशल ट्रेनों में कर पाएंगे सफर। सभी ट्रेनें लिमिटेड स्टॉपेज पर ही रुकेंगी
  • सिर्फ एसी कोच के साथ ही चलेंगी स्पेशल ट्रेनें नहीं होगी जनरल बोगी
  • ट्रेन में कंबल और चादर की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी
  • सफर के रास्ते में खाने-पीने का कोई सामान नहीं मिलेगा


नई दिल्ली से अगरतला, डिब्रूगढ़, हावड़ा, पटना, रांची, भुवनेश्वर, बेंगलूर, सिकंदराबाद, चेन्नै, बिलासपुर, मडगांव, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए ट्रेन चलेंगी। आज शाम चार बजे आईआरसीटीसी की वेबसाइट के बुकिंग शुरू होगी। इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर ही होगा।