देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है, 14 अप्रैल को ये खत्म हो सकता है या फिर आगे जारी रहे । ये सब कोरोना वायरस से बचाव के लिए उठाए गए कदम है । लॉकडाउन के कारण इन दिनों लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। फैक्ट्रियां बंद है, कंन्स्ट्रक्शन के काम बंद है, गाड़ियां, स्कूटर और मोटरसइकिल जैसे वाहन भी सड़कों से दूर हैं। जो जहां है वही रुका है । अब इसके नुकसान हैं तो फायदे भी हैं । जरा इस तस्वीर को देखिए…
देशभर से लोग सोशल मीडिया पर अपने शहर के साफ आसमान की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
अब कुछ तस्वीरें जालंधर से आई हैं, जहां से हिमालय पर्वत की धौलाधार रेंज, जो हिमाचल प्रदेश में है, वहां के बर्फीले पहाड़ दिखने लगे हैं। अब उन अनुभवी लोगों को दशकों पुरानी जिंदगी याद आने लगी है । जब हवा में शुद्धता हुआ करती थी, जब आसमान में साफ साफ नील दिखता था आज वही याद हकीकत बनकर सबके सामने है ।
तो मानिए देशव्यापी लॉकडाउन का वो पुराने दिन फिर से दिखाने में अहम योगदान है ।