भारत में हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है । हालांकि सरकार अपनी ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने की भरसक कोशिश कर रही है । सख्त से सख्त कदम उठाने से भी परहेज नहीं करही है । बावजूद इसके कुछ लोगों की लापरवाही खासकर तबलीगी जमात के लोगों की ओर से कोरोना को गंभीरता से नहीं लेने के कारण ये फैल रहा है ।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 547 नए मामले आए हैं और 30 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है। इसमें 5709 एक्टिव हैं जबकि 504 ठीक होकर घर लौट चुके हैं ।

वहीं चौंकाने वाला तथ्य है कि कोरोना संक्रमितों की मौतों में इजाफा तेजी से बढ़ रहा है । देश में कोरोना संक्रमण से 12 घंटे में 30 लोगों की मौत हो चुकी है । इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 199 हो गया है ।