Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कोरोना के थर्ड स्टेज से बचने के लिए भारत के पास सिर्फ 30 दिन, नहीं संभले तो होगा ‘भयावह’

कोरोना वायरस से संबंधित ये वाकई में चौंकाने वाली बात है । भारत के एक बड़े डॉक्टर और वैज्ञानिक बलराम भार्गव ने दावा किया है अगर भारत अगले 30 दिनों में इस बीमारी को रोकने में कामयाब नहीं हुआ तो ये थर्ड स्टेज में पहुंच जाएगा । गौरतलब है कि कोरोना वायरस से भारत में 80 से ज्यादा मरीज मिले हैं । जिस लेवल पर में भारत में कोरोना वायरस फैला हुआ है वो इस बीमारी का सकेंड स्टेज है ।

दूसरे स्टेज का कोरोना का मतलब


जो लोग किसी कोरोना संक्रमित देश घूमकर आए है, उनमे कोरोना वायरस मिला है । ये दूसरे स्टेज का कोरोना वायरस है । यानी अभी यह बीमारी स्थानीय स्तर पर एक इंसान से दूसरे इंसान में नहीं फैला है।

थर्ड स्टेज में पहुंचने पर क्या होगा ?


थर्ड स्टेज में ये बीमारी भारत के अंदर मौजूद संक्रमित लोगों से यहीं के दूसरे लोगों में फैलने लगेगी । जिससे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा होगा । डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि वह इस बीमारी को दूसरे स्टेज पर ही रोक दे. या फिर तीसरे स्टेज के आने के समय को थोड़ा और बढ़ा सके। भारत सरकार के पास अभी तीसरे स्टेज से लड़ने और उसे रोकने के लिए 30 दिन का समय बाकी है।

थर्ड स्टेज में तेजी से फैलता है कोरोना


डॉक्टरों के मुताबिक वायरस के संक्रमण के तीसरे स्टेज में यह लोगों के बीच तेजी से फैलने लगता है । इसके बाद चौथा स्टेज आता है । जब बीमारी महामारी का रूप ले लेती है । फिर इस पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है। जब तक इस पर कंट्रोल किया जाता है तब तक लाखों लोग शिकार हो चुके होते हैं।

चीन और इटली में छठें चरण में कोरोना


चीन और इटली में कोरोना वायरस अपने छठें चरण पर है, जहां एक दिन में सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है । यहीं वजह है कि भारत में इस वायरस पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार से लेकर वैज्ञानिक अपनी ओर से पूरी ताकत लगा रहे हैं । देश में ICMR के 106 वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक प्रयोगशालाएं हैं, जिसमें से 51 लैब्स में सिर्फ कोरोना की जांच की जा रही है।

Exit mobile version