Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन, लिखा- बहुत दर्द में हूं

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) का मुंबई में निधन हो गया है.  इसकी जानकारी खुद अक्षय ने ट्वीट करके दी. उन्होंने लिखा कि वह मेरी सबकुछ थी. आज मैं बहुत दर्द में हूं. ये दर्द असहनीय है. आज सुबह उनका निधन हो गया. वह इस दुनिया को छोड़कर अब दूसरी दुनिया में पापा से फिर मिल गईं. मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं. ओम शांति. बता दें कि अक्षय कुमार मां की तबीयत खराब होने की वजह से कुछ दिन पहले ही लंदन से शूटिंग छोड़कर वापस मुंबई लौट आए थे. वह आईसीयू में भर्ती थीं. अक्षय ने परिवार में चल रहे इस मुश्किल वक्त को लेकर भी बात की थी. उन्होंने लिखा था कि उनके परिवार को दुआओं की जरूरत है.

Exit mobile version