अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर 2022 तक कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शनिवार को इसपर फैसला हुआ। इसके तुरंत बाद पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनाव की तिथियों का ऐलान भी कर दिया। इसी के साथ एक बार फिर से देशभर में ये कयास लगाए जाने लगे कि अगला अध्यक्ष कौन होगा? 

क्या कांग्रेस की कमान अभी नेहरु-गांधी परिवार के पास ही रहेगी या किसी बाहरी को मौका मिलेगा। ये सवाल इसलिए भी पूछा जा रहा है क्योंकि कांग्रेस के 136 साल के इतिहास में 45 साल तक नेहरु-गांधी परिवार का ही कोई सदस्य अध्यक्ष रहा है। आगे पढ़िए कांग्रेस के नए नेतृत्व के लिए किस नेता ने क्या कहा? स्थापना से लेकर अब तक कब-कब कौन पार्टी का अध्यक्ष बना और नेहरु-गांधी परिवार के पास कांग्रेस की कमान कब से है?