मिर्जापुर-विन्ध्याचल में एक बड़ा नाव हादसा हो गया है. मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने गए दर्शनार्थियों से भरी नाव गंगा में डूब गई. नाव पर 12 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं जबकि 6 लोगों को बचा लिया गया है.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आज बुधवार को एक हादसा हो गया. 12 लोग नाव से मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने गए, लेकिन इस दौरान उनकी नाव पलट गई जिसमें 6 लोग लापता हो गए. लापता लोगों में तीन महिलाएं और तीन बच्चे बताये जा जा रहे हैं.
इससे पहले साल 2021 की शुरुआत में मिर्जापुर के विंध्याचल में बड़ा नाव हादसा हो गया था. विंध्याचल के शिपवपुर रामगया घाट पर नाव डूब गई जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे. नाव में सवार सभी महिलाएं और लड़कियां थीं जो गंगा नदी पार कर सब्जी तोड़ने जा रही थीं.
सीएम योगी ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा
लगातार बारिश की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ से प्रभावित गांवों और वह फंसे लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के साथ-साथ उनके बचाव इंतजामों को पूरा करने के लिए प्रशासन लगा हुआ है. इस बीच पिछले हफ्ते शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इन सब कामों का निरीक्षण किया.