Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

IPS Transfer UP: योगी सरकार ने किया 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, रामपुर के नए एसपी बने राजेश द्विवेदी

IPS Transfer UP: Yogi government transferred 3 IPS officers, Rajesh Dwivedi became the new SP of Rampur.

IPS Transfer in UP: योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए यूपी के तीन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. हाल ही में योगी सरकार ने 7 आईएस अधिकारियों का भी तबादला किया था जिसके बाद कुछ आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर की भी अटकलें लगे जा रहीं थी.

अब योगी सरकार की ओर से जारी आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक रामपुर के एसपी अशोक शुक्ला को CBCID में एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं हरदोई में एसपी का पदभार संभाल रहे राजेश द्विवेदी को रामपुर का नया एसपी बनाया गया है. इसके अलावा CBCID में एसपी पद पर तैनात केशव चंद्र गोस्वामी को हरदोई जिले की कमान सौंपी गई है.

Exit mobile version