Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

IRCTC ने नहीं रद्द की 30 अप्रैल तक की सारी टिकटें, 15 अप्रैल के बाद की हो रही बुकिंग

  • IRCTC की ऑनलाइन रेल टिकट सेवा जारी
  • 15 अप्रैल के बाद की तारीखों की हो रही बुकिंग
  • नहीं रद्द की 30 अप्रैल तक की सारी टिकटें

क्या 21 दिन के बाद यानी 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा । इसपर अभी फैसला आना बाकी है । लेकिन अभी जो सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है कि क्या रेलवे 14 अप्रैल के बाद ट्रेन चलाएंगी । हालांकि इस पर अभी कोई फैसला रेलवे बोर्ड ने नहीं लिया है । लेकिन IRCTC की ऑनलाइन रेल टिकट सेवा जारी है और 15 अप्रैल के बाद की तारीखों की टिकटें बुक की जा रही हैं।

रेल टिकटों की बुकिंग रद्द होने की अफवाह

आपको बता दें कि कल यानी मंगलवार को एकाएक ये अफवाह फैली कि IRCTC ने 30 अप्रैल तक की सारी टिकटें रद्द कर दी हैं । ऐसे में आम लोगों के बीच ये चर्चा का विषय बन गया । अब जबकि लाक डाउन की तारीख के मद्देनजर IRCTC ने 15 अप्रैल के बाद की तारीख पर रेल टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन जारी रखी है ऐसे में लोगों को यह उम्मीद है कि ट्रेनें 15 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे ।

अफवाह क्यों फैली ?

दरअसल IRCTC ने अपनी खुद की दो तेजस एक्सप्रेस के टिकटों की बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द कर दी है। इससे लोगों में ये अफवाह फैल गई कि IRCTC ने सभी ट्रेनों की बुकिंग 30 अप्रैल तक कैंसिल कर दी है जिन-जिन लोगों ने 15 अप्रैल के बाद सफर करने के लिए रिजर्वेशन करा रखा है वो सभी हैरान और परेशान हो गए ।

Exit mobile version